Advertisement

Delhi Corona Cases: दिल्ली में 20 दिन बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत, 24 घंटे में 62 केस

Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना ने फिर डराना शुरू कर दिया है. पिछले 20 दिनों में कोरोना की वजह से किसी की जान नहीं गई थी. लेकिन शुक्रवार को दो मौत हुई हैं.

कोरोना से मौत के मामले फिर बढ़ रहे हैं (फोटो - PTI) कोरोना से मौत के मामले फिर बढ़ रहे हैं (फोटो - PTI)
पंकज उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • दिल्ली में 20 दिन बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत
  • देश में पिछले 24 घंटे में 501 लोगों की कोरोना से मौत

देश के साथ-साथ कोरोना के मामले दिल्लीवालों के लिए भी फिर से चिंता बढ़ा रहे हैं. दिल्ली (Delhi Corona Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मौत हुई हैं. ये नंबर छोटा जरूर है लेकिन ध्यान खींचने वाला है, क्योंकि दिल्ली में 20 दिन बाद कोरोना से कोई मौत हुई है. नवंबर महीने में पहली बार कोरोना से किसी की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 0.12 फीसदी हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 56 ने कोरोना को हराया और 2 की मौत हुई है.

दिल्ली में 111 हैं कंटेनमेंट जोन्स

दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,40,332 मामले सामने आए हैं. इसमें से 14,14,868 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 25,093 दिल्ली वालों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 371 मामले हैं. इसमें से 156 होम आइसोलेशन में हैं. फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 111 है.

टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 49,874 कोरोना टेस्ट (RTPCR टेस्ट 38,408 एंटीजन 11,466) हुए हैं. दिल्ली में अबतक 2,99,72,235 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

केरल में आज आए 6,674 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,674 नए मामले आए, 7,022  रिकवरी हुईं और 59 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहां एक्टिव केसों का नंबर 68,805 है, वहीं अबतक 35,511 राज्य में कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 262 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 की मौत हुई है.

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में 501 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले आए, 13,155 रिकवरी हुईं और 501 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसमें मौतों का नंबर डराने वाला है. सुबह आए नंबर्स के मुताबिक, भारत में फिलहाल 1,37,416 कोरोना एक्टिव केस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement