Advertisement

कोरोना: दिल्ली में हाहाकार, श्मशान में कम पड़ी जगह, पार्क में होगा अंतिम संस्कार

ऐसा नहीं है कि दिल्ली के सराय काले खां में श्मशान घाट नहीं हैं. श्मशान घाट तो हैं लेकिन रोजाना मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि श्मशान घाट पर समय से सभी का अंतिम संस्कार हो सके, ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.

सराय काले खां में पार्क में बनाई जा रही है लाश जलाने की व्यवस्था. सराय काले खां में पार्क में बनाई जा रही है लाश जलाने की व्यवस्था.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • दिल्ली में रोजाना हो रही सैकड़ों मौतें
  • दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू
  • पार्क में की जा रही दाह संस्कार की व्यवस्था

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का आतंक जारी है. रोजाना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही सैकड़ों लोग कोरोना की जद में आकर दम तोड़ रहे हैं. हालात ये हो चले हैं कि श्माशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. दिल्ली के सराय काले खां में आलम कुछ ऐसा है कि रूह छोड़ चुकी शरीरों के दाह संस्कार के लिए पार्क में अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई जा रही है.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि दिल्ली के सराय काले खां में श्मशान घाट नहीं हैं. श्माशान घाट तो हैं लेकिन रोजाना मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि श्मशान घाट पर समय से सभी का अंतिम संस्कार हो सके, ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. सराय काले खां के हरे-भरे पार्क में जहां लोग टहलने और हवा खाने आते थे, अब यहां लोगों की चिताओं को अग्नि देने की व्यवस्था की जा रही है.

सराय काले खां में पार्क में लाश जलाने के लिए नए प्लेटफार्म तैयार किए जा रहे हैं. फिलहाल यहां 20 प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं. जबकि पार्क के दूसरे हिस्से में ही 50 प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म तैयार करने वाले ठेकेदार का कहना है कि लाशें इतनी आ रही हैं कि श्मशान घाट छोटा पड़ गया है. इसलिए यह बनाया जा रहा है. ठेकेदार का कहना है कि लाश जलाने के लिए जगह के साथ-साथ लकड़ियां भी कम पड़ गई हैं. लाश जलाने के लिए कुछ लकड़ियां एमसीडी की तरफ से आ रही हैं तो कुछ कोई और भेज देता है. हालात काफी खराब हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement