
दिल्ली में रोजाना बढ़ रहे COVID-19 के मामलों के बीच पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी बढ़ गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में होम आइसोलेशन में करीब 48 फीसदी मरीज बढ़े हैं. गुरुवार को होम आइसोलेशन में कुल 574 मरीज थे, जबकि इसी दिन 2.39 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 325 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि पॉजिटिविटी रेट चार अप्रैल को 1.34 फीसदी था जो कि करीब एक फीसदी बढ़कर 2.39 फीसदी पहुंच गया.
एक अप्रैल से लगातार बढ़ रहे मामले
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की सकारात्मकता दर भी एक अप्रैल से लगातार बढ़ रही है. दिल्ली में एक अप्रैल को जहां यह दर 0.57 फीसदी थी, वो 14 अप्रैल को बढ़कर 2.39 फीसदी पहुंच गई. कोरोना के नए मामलों की सकारात्मकता दर के बढ़ने से बीते एक सप्ताह में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते आठ अप्रैल को दिल्ली में 1.39 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 146 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे और 388 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में थे.
48 फीसदी बढ़े होम आइसोलेशन में मरीज
बीते कुछ दिनों में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ, जोकि 14 अप्रैल तक 574 तक पहुंच गई. 11 अप्रैल को जहां 447 मरीज होम आइसोलेशन में थे, वहीं 13 अप्रैल को बढ़कर 504 हो गए. ये आंकड़े बताते हैं कि बीते एक सप्ताह में करीब 48 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में बढ़े हैं.
गुरुवार से बढ़ने लगे मामले
गुरुवार को अचानक बढ़े कोरोना के मामलों को लेकर डॉक्टर का कहना है कोरोना के मामले अभी भी रोजाना के लिहाज से काफी कम हैं. यह 'पैनिक की स्थिति' नहीं है. हालांकि उन्होंने मास्क और कोरोना नियमों के पालन करने के लिए लोगों को आगाह किया.
कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन में बढ़ रहे मरीजों पर डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद बहुत कम लोग टेस्ट के लिए जा रहे हैं. लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की वजह से होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18, 67, 206 और कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 26,158 पहुंच गई है. सोमवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.7 पहुंच गई थी जो कि बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा है. बीती पांच फरवरी को यह दर 2.87 फीसदी थी.
13 जनवरी को मिले थे 28,867 संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बीती 13 जनवरी को दिल्ली में रिकॉर्ड 28,867 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं अगर महामारी की तीसरी लहर के दौरान पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में 14 जनवरी को रिकॉर्ड 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी, जोकि कोरोना वायरस के नए और सबसे ट्रांसमिसिवल वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से तेजी से बढ़ी थी.
एक फरवरी को होम आइसोलेशन में थे 12,312 मरीज
दिल्ली में बीती एक फरवरी को 12,312 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में थे. फरवरी के आखिरी सप्ताह में यह आंकड़ा तेजी से गिरा था. 24 फरवरी को होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या कम होकर 1,559 हो गई थी. यह आंकड़ा लगातार गिर रहा था, लेकिन अब अप्रैल में यह फिर से बढ़ने लगा है.