Advertisement

'सांसों' के लिए हाहाकार, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चंद घंटों की ऑक्सीजन

दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की समस्या का सामना कर रहे हैं. सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें 142 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

दिल्ली में खत्म नहीं हो रहा ऑक्सीजन का संकट दिल्ली में खत्म नहीं हो रहा ऑक्सीजन का संकट
पंकज जैन/मिलन शर्मा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट बेकाबू
  • कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
  • एक और अस्पताल ने हाईकोर्ट का रुख किया

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना महामारी के कारण सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में नए केस आ रहे हैं और 200 से लेकर 250 तक की मौतें हो रही हैं. इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी किल्लत है. दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर कहां-कहां समस्या आ रही है, लाइव अपडेट्स के साथ जुड़े रहें...

Advertisement

इस बीच, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि हमारे पास अंगुल प्लांट में 500 टन से ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन मौजूद है. इसके अतिरिक्त हम सरकार को रोजाना 100 टन ऑक्सीजन मुहैया करा सकते हैं. हम महामारी के खिलाफ इस जंग में सभी संभव तरीकों से देश का समर्थन करना जारी रखेंगे.

गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आज रात 8 बजे ऑक्सीजन तत्काल मुहैया कराए जाने की जरुरत है. सर गंगा राम अस्पताल की ओर से तत्काल एसओएस जारी किया गया है. अस्पताल के अनुसार 8 बजे से सिर्फ 5 घंटे तक पैरिफेरल यूज के लिए ऑक्सीजन बची हुई है और रात 1 बजे तक हाई फ्लो इस्तेमाल के लिए कम हो जाएगा. सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता है.

Advertisement

अस्पताल में अभी 512 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें 142 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल एजेंसियों के संपर्क में है और उसे तत्काल सप्लाई चाहिए.

ऑपरेशन ऑक्सीजन-हरियाणा टू दिल्ली 
दिल्ली के होली फैमली अस्पताल में शाम 5 से साढ़े 5 बजे के बीच ऑक्सीजन खत्म होने वाला था. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में ऑक्सीजन रिफलिंग के कई प्लांट मौजूद हैं. आजतक/इंडिया टुडे की टीम हरियाणा के फरीदाबाद ये जानने पहुंची थी कि आखिर दिल्ली के अस्पतालों में कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है और क्या बॉर्डर पर कोई दिक्कत हो रही है.

आजतक/इंडिया टुडे की टीम जैसे ही फरीदाबाद के सबसे बड़े ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट LINDE कंपनी पहुंची उसी दौरान दिल्ली पुलिस की एक जिप्सी जिसमें कई पुलिसकर्मी सवार थे वो भी पहुंचे. बातचीत में दिल्ली पुलिस के जवानों ने बताया कि दिल्ली के होली फैमली अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है शाम 5 बजे तक आक्सीजन खत्म हो जाएगा इसलिए दिल्ली पुलिस की टीम ऑक्सीजन से भरे टैंकर को बॉर्डर क्रॉस करवाकर दिल्ली के अस्पताल तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए आई है.

फिर कुछ देर में ऑक्सीजन से भरा ट्रक निकलता है, दिल्ली पुलिस की टीम ट्रक को एक्सकॉर्ट भी कर रही है. फरीदाबाद के भीड़ भाड़ वाले इलाके से दिल्ली पुलिस की टीम इस ऑक्सीजन भरे ट्रक को लेकर आगे बढ़ी. ट्रक के लिए रास्ते को पूरी तरह से ग्रीन कोरिडोर कर दिया गया. एक के बाद एक अब दिल्ली पुलिस की गाड़ियां एक्सकॉर्ट टीम का हिस्सा बनती गईं और रास्ता क्लियर करवाते हुए तय वक्त ठीक 5 बजे होली फैमिली अस्पताल में आक्सीजन पहुंचा दिया गया.

Advertisement

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की सराहना करते हुए दिल्ली सरकार से मांग की है कि ओडिशा राज्य से मिले कोटे की पहली कुछ खेपों को हवाई जहाज से मंगाने और उसका वितरण कोविड अस्पतालों को सुनिश्चित करें. 

साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार को सभी स्रोतों से दिल्ली में आ रही ऑक्सीजन को लेना चाहिए तथा अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रोगियों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित करना चाहिए.

केजरीवाल से मिलकर लड़ने की अपील 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश के नागरिकों और सभी सरकारों से एकजुट होने की अपील की है. सीएम ने कहा कि हम सारे लोग मिल कर आपदा से लड़ेंगे, तभी भारत बचेगा. अगर हम मिलकर लड़े, तो हमारे सारे संसाधन एक साथ इस्तेमाल होंगे और हमारी ताकत बढ़ेगी, लेकिन हम बंट गए, तो हमें कोई नहीं बचा पाएगा.

उन्होंने कहा कि हम सभी राज्यों की मदद को तैयार हैं. दिल्ली के पास ज्यादा ऑक्सीजन और दवाई होगी, तो दूसरे राज्यों को देंगे. कोरोना कम होने पर दूसरे राज्यों में जरूरत पड़ने पर अपने डॉक्टर्स भी भेजेंगे. मुझे उम्मीद है कि हम अपने देशवासियों और सभी राज्यों की मदद करेंगे और कोरोना को हराने के लिए एक भारत बन कर काम करेंगे. हमें पूरी दुनिया को दिखाना है कि विश्व में सबसे ज्यादा कोविड मामले होने के बावजूद भारत के लोगों और सरकारों ने कैसे मिल कर लड़ा और कोरोना को हराया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और हाईकोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि दोनों के हस्तक्षेप के बाद अब दिल्ली में ऑक्सीजन पहुंचने लगी है.

Advertisement

फोर्टिस अस्पताल में भारी कमी

हरियाणा में फोर्टिस अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. फोर्टिस अस्पताल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास महज 45 मिनट का ऑक्सीजन बचा है. केंद्र से ऑक्सीजन की तत्काल मुहैया कराए जाने की मांग की. अस्पताल ने कहा कि भिवाड़ी से ऑक्सीजन टैंकर भेजा जाए.

इस बीच पुलिस का कहना है कि भिवाड़ी से फोर्टिस को ऑक्सीजन भेजी जा रही है. सुरक्षा के चलते प्लांट पर पुलिस लगाई गई थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखना जरुरी है.

किसी भी हालत में ऑक्सीजन पहुंचाएंः सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोटा बढ़ाये जाने के बावजूद हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई रोक रही है. कल दिल्ली को 378 MT की जगह सिर्फ 177 MT ऑक्सीजन मिला. मैं केंद्र से विनती करता हूँ कि चाहे पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करनी पड़े, लेकिन किसी भी हाल में ऑक्सीजन पहुंचाएं.

इससे पहले ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलना चाहिए. ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होनी चाहिए. जमाखोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि हम सभी अन्य पक्षों को निर्देश देते हैं कि आदेशों का कड़ाई से पालन हो. इस आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत की संभावना बनेगी और ऐसा होने गंभीर आपराधिक एक्शन लिया जाएगा. यह अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने केंद्र से यह भी कहा कि केंद्र ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए एक अलग कॉरिडोर तैयार करे.

Advertisement

महज 90 मिनट का ऑक्सीजन: आकाश हेल्थकेयर

आकाश हेल्थकेयर के सीओओ डॉक्टर कौसर शाह ने कहा कि हमारे पास 233 कोरोना मरीजों के लिए महज 90 मिनट का ऑक्सीजन बचा है. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हमारे पास वर्तमान में 233 कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध मेडिकल ऑक्सीजन स्टॉक महज शाम 6.40 बजे तक के लिए ही है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.

एक और अस्पताल पहुंचा हाईकोर्ट
दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट अभी टला नहीं है. गुरुवार को कुछ अन्य अस्पतालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, ताकि तुरंत मदद मिल सके. दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कहना है कि उसके अस्पताल में 172 में से 64 मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. गुरुवार सुबह 10 बजे उनके पास 1 घंटे का ऑक्सीजन था, बाद में उन्होंने बैकअप इस्तेमाल किया. अस्पताल ने अदालत ने ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने की अपील की है. बता दें कि बीते दिन ही मैक्स अस्पताल ने हाईकोर्ट का रुख किया था. 

नोएडा-गाजियाबाद में भी परेशानी
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. नोएडा के कैलाश अस्पताल में सिर्फ 4-5 घंटे का ऑक्सीजन बचा है और अब नए मरीजों की भर्ती रोक दी गई है. वहीं, गाजियाबाद के भी अवंतिका अस्पताल और शांति गोपाल में ऑक्सीजन कुछ ही देर का बचा है. 

Advertisement

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अलग-अलग जगह हालात अलग हैं, किसी अस्पताल में 6 घंटे का स्टोरेज है और किसी अस्पताल में 10 घंटे का स्टोरेज है. लेकिन हालात ठीक नहीं हैं.

दिल्ली के किन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अभी 8800 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन स्टोर है. अस्पताल के मुताबिक, ये कल सुबह 10 बजे तक चल पाएगी. अस्पताल का कहना है कि INOX से उनकी सप्लाई आती है, लेकिन वेंडर रात से बात नहीं कर रहा है. हर रोज इस अस्पताल को 2700 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है, यहां 130 कोरोना मरीज़ भर्ती हैं.

राजीव गांधी अस्पताल में कुछ घंटे का स्टोरेज
दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ दो घंटे का ही ऑक्सीजन स्टॉक बाकी है. जिसके कारण अस्पताल में संकट खड़ा हो गया है. इस अस्पताल को हर दिन 5 से 6 टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है. यहां पर करीब 900 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली के ही माता चानन देवी अस्पताल में गुरुवार सुबह ऑक्सीजन खत्म हो गया था. यहां करीब 200 से अधिक मरीज ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. अस्पताल की ओर से लगातार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के साथ संपर्क साधा जा रहा है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने केंद्र को जमकर फटकारा
बीते दिन मैक्स अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत की शिकायत लेकर हाईकोर्ट पहुंचा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन मुहैया कराना केंद्र की जिम्मेदारी है, ऐसे में सरकार कैसे इतनी लापरवाह हो सकती है? गिड़गिड़ाइए, उधार लीजिए या फिर चुराइए लेकिन अस्पतालों में ऑक्सीजन लेकर आइए, हम मरीजों को मरता हुआ नहीं देख सकते हैं. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जरूरत पड़ने पर इंडस्ट्री की सप्लाई रोकने की भी बात कही है. अदालत ने कहा है कि अभी बात लोगों की जान की है, हर रोज इतने लोग मर रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी के बीच बीते दिन ही केंद्र सरकार ने दिल्ली का कोटा बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली को अब 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की खपत 600 फीसदी तक बढ़ गई है.

दिल्ली में कोरोना का हाल
आपको बता दें कि दिल्ली में हर रोज़ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अब औसत 25 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. बीते दिन भी दिल्ली में 25 हजार के करीब ही केस आए, जबकि 249 लोगों की मौत हो गई.

•    24 घंटे में आए केस: 24,638
•    24 घंटे में हुई मौतें: 249 
•    एक्टिव केस की संख्या: 85,364 
•    कुल केस की संख्या: 9,30,179
•    कुल मौतें: 12,887 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement