Advertisement

Delhi Metro पर दिखने लगा Corona इफेक्ट, अब एक कोच में सिर्फ 25 यात्री कर सकेंगे सफर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था.

Delhi Metro पर दिखने लगा Corona इफेक्ट Delhi Metro पर दिखने लगा Corona इफेक्ट
राम किंकर सिंह/मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST
  • दिल्ली मेट्रो पर दिखने लगा कोरोना का असर
  • अब एक कोच में सिर्फ 25 यात्री कर सकेंगे सफर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो पर कोरोना असर

जानकारी दी गई है कि अब मेट्रो के हर कोच में सिर्फ 25 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे, इसके अलावा खड़े होकर ट्रैवल करने की भी मंजूरी नहीं रहेगी. ऐसे में यात्रियों की संख्या में तो कमी आएगी ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी आसान रहेगा. DMRC ने जोर देकर कहा है कि मेट्रो में सिर्फ तभी सफर किया जाए, जब ऐसा करना जरूरी रहे. कोरोना संकट के बीच मेट्रो सेवाओं का भी कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

कल भी DMRC ने एक आदेश में बताया था कि अब से मेट्रो स्टेशन पर 15 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी रहेगा और नियम टूटने पर एक्शन भी होगा. जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली में येओ अलर्ट लागू है, ऐसे में सिनेमा हॉल भी बंद हैं और स्कूल कॉलेज भी क्लोज कर दिए गए हैं. मेट्रो भी सिर्फ 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ ही चल पाएगी.

Advertisement

दिल्ली में हजार पार कोरोना मरीज

दिल्ली के कोरोना मीटर की बात करें तो आज राजधानी में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. कई महीनों बाद दिल्ली में एक दिन में हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1313 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कल राजधानी में 923 केस दर्ज हुए थे, लेकिन आज फिर ये बड़ा उछाल आ गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाबंदियों का दौर बढ़ सकता है क्योंकि जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे, GRAP एक्शन प्लान के जरिए पाबंदियों का दौर भी बढ़ता जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement