
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.11 फीसदी हो गई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 13 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,023 हो गई है. वहीं, दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 6 हजार 304 मामलों हो गए हैं.
अब दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6304 हो गई है. इनमें से 3134 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 24 घंटे के भीतर 13 मरीजों की मौत हुई है और इसी के साथ यहां मौतों का कुल आंकड़ा 26,023 पहुंच चुका है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी और रिकवरी दर 98.25 फीसदी दर्ज की गई है.
इसके अलावा बुधवार को नए केस आने से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18 लाख 47 हजार 515 हो चुकी है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1908 मरीजों के बाद कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 18 लाख 15 हजार 188 तक चला गया है.
राजधानी में 24 घंटे के भीतर 62 हजार 556 टेस्ट किए गए. इनमें 52 हजार 168 RTPCR और 10 हजार 388 एंटीजन टेस्ट शामिल थे. अब तक यहां कोरोना के कुल 3 करोड़ 54 लाख 09 हजार 018 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 23 हजार 052 है.