Advertisement

Delhi Corona Cases: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1,114 नए केस, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुई 2.28%

Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 1,114 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.28 फीसदी हो गई है. यानी कि यहां कोरोना संक्रमण की दर 3 फीसदी से भी कम हो गई है. 

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • राजधानी में आज 2 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 1,114 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.28 फीसदी हो गई है. यानी कि यहां कोरोना संक्रमण की दर 3 फीसदी से भी कम हो गई है. 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 12 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 26,010 हो गई है.

Advertisement

वहीं, दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 6 हजार 908 मामलों हो गए हैं. इस दौरान 2,079 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

सोमवार से खुल चुके स्कूल-कॉलेज

उधर, कोरोना के मामलों में गिरावट आते ही दिल्ली में सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए गए हैं. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में छात्रों की भीड़ जुटने लगी है. दिल्ली और एनसीआर में 9 से 12 तक के स्कूल खुले हैं. लेकिन सभी को कोरोना प्रोटकॉल का पालन करना होगा.

चुनाव बाद खुलेंगे नोएडा-गाजियाबाद के स्कूल!

वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है, इसलिए यहां के ज्यादातर स्कूल-कॉलेज उसके बाद ही खुलने के आसार हैं. दिल्ली में आज से जिम और स्विमिंग पूल भी खुल गए हैं, दफ्तर भी 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करने लगे हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement