Advertisement

दिल्ली में Corona की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 2 की मौत, पॉजिटिव केस 1400 पार

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार
  • बीते 24 घंटे में 1400 से ज्यादा मामले

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है. अब दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 5,955 पहुंच गई है.

होम आइसोलेशन में 4,365 मरीज

दिल्ली में 4,365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 183 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान 1,546 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 कोरोना के टेस्ट किए गए थे.

Advertisement

दिल्ली में 1,630 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोविड अस्पतालों में कोरोना के 9,590 बेड आरक्षित हैं, जिनमें से 212 पर मरीज भर्ती हैं और 9,378 बेड खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में 825 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर में 144 बेड खाली हैं. दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन 1,630 हैं. राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 1,89,2,832 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,86,0698 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26,179 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी दिल्ली में कुल 5,955 एक्टिव केस हैं.  
 

वहीं अगर शुक्रवार की बात की जाए तो कल दिल्ली में 1,656 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 5.3 फीसदी थी. इस दौरान करीब 30,700 कोरोना के टेस्ट किए गए थे. हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना की वजह से जान नहीं गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement