Advertisement

दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना मीटर, 15 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस

अब गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में 15 मार्च के बाद सबसे कम कोरोना के केस देखने को मिले हैं. इस साल 15 मार्च को कोविड के कुल 368 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं शनिवार को ये आकंड़ा 414 रहा है.

दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना मीटर ( फोटो पीटीआई) दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना मीटर ( फोटो पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना मीटर
  • कोरोना के 414 नए मामले सामने आए
  • खुलने लगी देश की राजधानी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आती दिख रही है. पिछले कई दिनों से लगातार मामले भी कम हो रहे हैं, मौत भी कम होती दिख रही है. अब दिल्ली में सक्रमण दर भी घटकर 0.53 फीसदी रह गया है, ऐसे में स्थिति लगातार सुधर रही है और आने वाले दिनों और बेहतर होती दिख सकती है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में कोरोना के 414 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 60 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ा है.

Advertisement

दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना मीटर

अब गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में 15 मार्च के बाद सबसे कम कोरोना के केस देखने को मिले हैं. इस साल 15 मार्च को कोविड के कुल 368 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं शनिवार को ये आकंड़ा 414 रहा है. अब दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग काफी ज्यादा हो रही है. ऐसे में आंकड़ों में ज्यादा अंतर मुश्किल लगता है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अकेले शनिवार को 77,694 टेस्ट हुए हैं. इसमें भी RTPCR टेस्ट 55,635 रहे हैं, और एंटीजन 22,059. दिल्ली के लिए राहत की खबर ये भी है कि अब ठीक होने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. राजधानी में रीकवरी रेट 97.81 फीसदी हो गया है, जो 18 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा बताया जा रहा है.

Advertisement

खुलने लगी देश की राजधानी

दिल्ली में बेहतर होती स्थिति के बीच ही अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. 7 जून से दिल्ली में दुकानों को ऑड-ईवन के तहत खोलने की तैयारी है, वहीं मेट्रो को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए के सभी 100% अफसर काम करेंगे और बाकी ग्रुप के 50% अफसर-कर्मचारी काम करेंगे. सभी प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ के साथ खोले जाएंगे. लेकिन कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें. इसके अलावा दुकानें खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा. जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें हर दिन खुलेंगी. ई-कॉमर्स के जरिए होम डिलीवरी करने की इजाजत रहेगी. 

क्लिक करें- 'कोरोना की तीसरी लहर में और बिगड़ सकते हैं हालात', IIT दिल्ली ने किया आगाह 

अब एक बार के लिए राजधानी में लॉकडाउन को जरूर 14 जून तक बढ़ाया गया है, लेकिन इस बार कई रियायतें देखने को मिल रही हैं. कुछ पाबंदियां जरूर हैं, लेकिन फिर भी पहले के मुकाबले दिल्लीवासियों को काफी राहत दी गई है. मेट्रो का फिर चलना भी बड़ा कदम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में रियायत मिलने का ये सिलसिला जारी रहेगा और सुधरती स्थिति के साथ दिल्ली को और ज्यादा खोला जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement