Advertisement

फिर दिल्ली को जद में ले रहा कोरोना? लगातार तीसरे दिन 800 से ज्यादा नए केस

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गयी है. रिकवरी रेट में गिरावट के साथ साथ होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 2 हजार को पार कर गया है. वहीं दिल्ली में सिर्फ मार्च के महीने में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों में 2500 से ज्यादा की बढ़त हुई है. 

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले (फाइल फोटो) दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • अस्पतालों में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या
  • कोरोना के एक्टिव मामलों में भारी इजाफा
  • रिकवरी दर में दर्ज हुई धीमी गिरावट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. रिकवरी रेट में गिरावट के साथ साथ होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 2 हजार को पार कर गया है. वहीं दिल्ली में सिर्फ मार्च के महीने में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों में 2500 से ज्यादा की बढ़त हुई है. 

Advertisement

नए साल में पहली बार दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी के पार हुई है. 20 मार्च को संक्रमण दर 1.07 फीसदी, 21 मार्च को 1.03 फीसदी और 22 मार्च को 1.32 फीसदी दर्ज हुई है. इससे पहले दिल्ली में 20 दिसम्बर 2020 को संक्रमण दर 1.31 फीसदी दर्ज हुई थी. कोरोना के नए मामलों ने भी 2021 में पहली बार 800 का आंकड़ा पार किया है. 22 मार्च को लगातार तीसरे दिन 800 से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 67,418 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 888 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना के 1063 मामले दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में रोजाना कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है और 566 मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4 फरवरी को भी दिल्ली में 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी.

Advertisement

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3934 हो गई है. दिल्ली में 20 मार्च से पहले 7 जनवरी को सबसे अधिक 4168 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 2000 को पार कर गया है.

फिलहाल दिल्ली में कुल 2067 मरीज घर पर कोरोना का इलाज करा रहे हैं. इससे पहले 6 जनवरी को भी दिल्ली में होम आइसोलेशन में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 2067 थी. साथ ही, सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में रिकवरी रेट में धीमी गिरावट भी दर्ज हो रही है. सिर्फ मार्च के महीने में रिकवरी रेट में 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च से लेकर 22 मार्च तक देश की राजधानी में कोरोना के 2530 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में 1300 से ज़्यादा मरीज़ों की बढ़त दर्ज हुई है, दिल्ली के घरों में सिर्फ मार्च महीने में कुल 1328 कोरोना मरीज़ों की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है कि मार्च के महीने में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में दोगुना बढ़ोतरी भी हुई है. दिल्ली में 1 मार्च को अस्पतालों में 489 मरीज भर्ती थे, जो 21 मार्च तक बढ़कर 967 तक पहुंच गयी है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 6,48,872 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,33,975 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10963 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,38,89,895 लोगों का अब तक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement