
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हर दिन के साथ आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर चिंता होना लाजमी है. कई राज्यों में लॉकडाउन की वापसी हुई है, जबकि कुछ राज्यों ने सख्त नियम लागू किए हैं. ऐसे में कोरोना की इस नई लहर से दिल्ली भी अछूती नहीं है. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3594 नए मामले सामने आए, जोकि बीते 4 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा नए मामले हैं.
4 दिसंबर को एक दिन में 4067 नए मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने की खबर है जोकि बीती 12 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 12 जनवरी को 1 दिन में 16 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 12,000 पहुंच गयी है. जोकि 17 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
वहीं यदि संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 4% के पार हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 96.55 फीसदी है, वहीं एक्टिव मरीज़ 1.79 हैं. इसके अलावा यहां डेथ रेट 1.65 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 4.11 फीसदी है. टेस्ट की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 87,505 टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक 1,47,41,240 कुल टेस्ट हुए हैं.
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार एक आपात बैठक की. सीएम ने बैठक में कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन जैसी कोई भी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है. सीएम ने बताया कि बीते अक्टूबर के मुकाबले अभी आईसीयू में कम मरीज भर्ती हो रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे.
दो हफ्ते में तीन गुना केस बढ़ गए
वहीं दिल्ली के एम्स के डॉ. राजेश मल्होत्रा ने राजधानी की स्थिति को लेकर कहा कि यहां दो हफ्ते में तीन गुना केस बढ़ गए हैं. अब जो नए मरीज आए हैं, उनमें अधिकतर आईसीयू में आए हैं. हर दिन के साथ 25-30 फीसदी केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में हर किसी को ध्यान देना होगा और कोरोना को हल्के में नहीं लेना होगा.
इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल के डॉ. अनूप कुमार ने वैक्सीन की चिंताओं को लेकर कहा कि कोरोना की जो वैक्सीन आ रही है, वो वायरस के अलग-अलग रूप पर काम कर रही है. अभी का डाटा यही दिखाता है, ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी ओर से सतर्कता बरतें.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामलों में कुछ दिनों से ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कुल 81 हजार मामले सामने आए, जबकि 470 के करीब मौतें दर्ज हुईं. भारत में अब एक्टिव केस की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है.