
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में एक हजार से कम नये केस सामने आए हैं, साथ ही 78 लोगों की मौत हुई. रविवार को दिल्ली में 946 केस मिले. 22 मार्च के बाद एक दिन में ये सबसे कम केस हैं, 22 मार्च को 888 केस आए थे.
वहीं, 13 अप्रैल के बाद पहली बार मौत का आंकड़ा 100 से नीचे आया. पिछले 24 घंटे में 78 की लोगों की मौत हुई है, इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,151 हो गया है. 13 अप्रैल को 81 मौतें हुई थी.
दिल्ली में संक्रमण दर 1.25 फीसदी हुई. सक्रिय मरीजों की संख्या 12,100 हुई. सक्रिय मरीजों की ये संख्या 2 अप्रैल के बाद सबसे कम है, 2 अप्रैल को ये संख्या 11,994 थी. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.84 फीसदी हुई. 25 मार्च को दर 0.84 फीसदी थी.
दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी हुई. 25 मार्च को भी ये दर 97.47 फीसदी थी. उधर, 24 घंटे में 1803 मरीज डिस्चार्ज भी हुए, डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 13,89,341 हो गया है.
बीते 24 घंटे में 75,440 टेस्ट हुए, इस तरह कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,92,37,040 हो गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट 53,259 और एंटीजन टेस्ट 22,181 हुए हैं. sवहीं, दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 20,241 हो गई है. जबकि कोरोना डेथ रेट- 1.69 फीसदी है.
कोरोना के कम होते केसों के बीच अभी भी सावधानी जरूरी है. ऐसे में दिल्ली में 7 जून की सुबह 5 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. कोरोना को लेकर जारी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी. हालांकि निर्माण और निर्माण उद्योग को संचालित करने की इजाजत है.