Advertisement

दिल्ली: कोरोना के 3235 नए मामले, BJP MP बोले- लॉकडाउन लगाने पर विचार करे सरकार

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 39990 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21098 टेस्ट हुए हैं. राहत की बात ये है कि 26 अक्टूबर के बाद एक दिन में यह सबसे कम आंकड़े दर्ज किए गए हैं. 26 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में 2832 नए मामले सामने आए थे. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.(फाइल फोटो) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.(फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार से अधिक नए मामले
  • 95 और मरीजों ने कोरोना के चलते तोड़ा दम
  • बीजेपी सांसद ने कहा लॉकडाउन पर विचार करे केजरीवाल सरकार

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3235 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 95 और मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 7614 हो गई है. इसके अलावा 7606 लोग ठीक हुए हैं.

कोरोना के चलते दिल्ली में बिगड़ते हालात को लेकर बीजेपी सांसद भोला सिंह ने फिर से लॉकडाउन लगाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण एंव कोरोना के मरीज़ों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार को दिल्ली में कुछ दिन लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए!

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 39990 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21098 टेस्ट हुए हैं. राहत की बात ये है कि 26 अक्टूबर के बाद एक दिन में यह सबसे कम आंकड़े दर्ज किए गए हैं. 26 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में 2832 नए मामले सामने आए थे. 

देखें- आजतक LIVE TV

 दिल्ली में रिकवरी रेट 90.19 प्रतिशत है, एक्टिव मरीजों की दर 8.23 प्रतिशत है. डेथ रेट 1.75 प्रतिशत है  जबकि पॉजिटिविटी रेट 15.33 प्रतिशत है. तीन हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद अब तक दिल्ली में कुल 4,85,405 मामले सामने आए हैं. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,37,801 हो गई है. राजधानी दिल्ली में अब तक कुल  54,49,570 टेस्ट हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement