Advertisement

कोरोना का कहर: केजरीवाल की मांग- रद्द की जाएं CBSE की परीक्षाएं, हॉटस्पॉट बनने का खतरा

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए. केजरीवाल बोले कि अभी यही बेहतर फैसला है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच CM की मांग
  • सीबीएसई के पेपर्स रद्द होने चाहिए: केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए तुरंत CBSE के पेपर्स रद्द किए जाने चाहिए. केजरीवाल बोले कि मौजूदा हालात को देखते हुए यही बेहतर फैसला है.

दिल्ली सीएम ने कहा कि राजधानी में करीब 6 लाख बच्चों को CBSE की परीक्षा देनी है, करीब एक लाख शिक्षक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. ऐसे में ये कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए.

Advertisement


अरविंद केजरीवाल ने साथ ही लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें. हर नियम का पालन करते हुए ही घर से बाहर निकलें.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अस्पतालों के साथ अब बैंकट हॉल को अटैच किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों से कम खतरे वाले मरीजों को बैंकट हॉल में ले जाया जा सके. दिल्ली के अस्पतालों में जो सर्जरी वेटिंग में हैं, उन्हें अभी रोका जा रहा है सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर आप योग्य हैं, तो तुरंत ही वैक्सीन लगवा लें. 

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद बेड्स की कमी रिपोर्ट की गई थी. कई अस्पतालों में एक भी बेड बाकी नहीं बचा था, यही कारण रहा कि दिल्ली सरकार ने कई प्राइवेट अस्पतालों को पूर्ण रूप से कोविड स्पेशल घोषित कर दिया. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement