
दिल्ली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में 1083 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा, एक मरीज की मौत हुई है. कुल 24177 टेस्ट किए गए थे. राजधानी में अभी भी 4.48% पॉजिटिविटी रेट बना हुआ है.
दिल्ली में करीब 80 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जबकि यहां 3975 एक्टिव केस हैं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि 812 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. दिल्ली में अभी 2812 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. यहां 27 मरीज ऐसे हैं, जो संदिग्ध हैं और हॉस्पिटल में एडमिट हैं. जबकि 31 मरीज आईसीयू में एडमिट में हैं. वहीं, 28 28 मरीजों की हालत गंभीर है और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 5 मरीजों का वेंटिलेटर पर इलाज किया जा रहा है.
शनिवार को 1094 केस मिले थे
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 73 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. जबकि 7 मरीज दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं. बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 1094 केस मिले थे. दो लोगों की मौत भी हुई थी. संक्रमण दर भी दो दिन से चार फीसदी से ऊपर बनी हुई है.
तीन दिन लगातार एक हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में शुक्रवार को भी कोरोना के हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. दो लोगों की मौत भी हो गई थी. तीन दिन से आंकड़ा हजार पार कर रहा है, ऐसे में चिंता ज्यादा बढ़ गई है. इधर, प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. मेट्रो में भी मास्क को अब फिर अनिवार्य कर दिया गया है.
देश में कोरोना केसों में उछाल
देश में भी कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2593 नए केस मिले. जबकि 44 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 2,527 केस मिले थे. 24 घंटे बाद 66 केस ज्यादा पाए गए हैं. शनिवार को 33 लोगों की संक्रमण से जान गई थी. देश में एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं. अब 15873 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि शनिवार को 15079 केस थे. देश में वर्तमान एक्टिव केस कुल संक्रमण के 0.04 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है.