Advertisement

Reality Check: बड़े दावों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए तरस रही दिल्ली

अब जब ये रियलिटी चेक किया गया तो सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े हो गए और लोगों का दर्द भी सामने आ गया. अभी भी तमाम दवाई की दुकानों पर रेमडेसिविल इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. मरीज के परिजन कई दिनों तक चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन इस इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं हो पाती है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए तरस रही दिल्ली रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए तरस रही दिल्ली
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • दिल्ली के मार्केट से गायब रेमडेसिविर
  • स्टॉक खत्म, परिजन भटकने को मजबूर
  • केंद्र की तरफ से मिली थीं 72 हजार डोज

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा रही हैं. बड़े दावों और ऐलानों के बीच आजतक ने ये जानने का प्रयास किया कि क्या दिल्ली के मार्केट में अब रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल रहा या नहीं. कुछ दिन पहले ही केंद्र की तरफ से दिल्ली को रेमडेसिविर की 72 हजार डोज दी गई हैं, ऐसे में ये जानना और जरूरी था कि ये डोज अब आम लोगों तक पहुंच पा रही हैं या नहीं.

Advertisement

अब जब ये रियलिटी चेक किया गया तो सरकार के दावों पर भी सवाल खड़े हो गए और लोगों का दर्द भी सामने आ गया. अभी भी तमाम दवाई की दुकानों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. मरीज के परिजन कई दिनों तक चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन इस इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं हो पाती है. अब इसी का कारण जानने के लिए सबसे पहले एम्स का रुख किया गया.

दिल्ली के मार्केट से गायब रेमडेसिविर

आजतक की टीम एम्स के बाहर जा पहुंची. मेडिकल स्टोर्स पर रेमडेसिविर की डिमांड की, लेकिन दुकानदारों ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि उनके पास इसकी सप्लाई होती ही नहीं, दुकानदारों का कहना था कि अगर आपको रेमडेसिविर चाहिए तो सिर्फ सरकार द्वारा एलॉटेड डिस्ट्रीब्यूटर के पास ही जाना पड़ेगा. ये दिल्ली की अकेली ऐसी दुकान नहीं है जहां पर ऐसा हाल देखने को मिल रहा हो, सभी जगह रेमडेसिविर इंजेक्शन मार्केट से गायब बताए जा रहे हैं.

Advertisement

स्टॉक खत्म, परिजन भटकने को मजबूर

इसके बाद ग्रीन पार्क स्थित अर्क फार्मेसी पर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की गई. लेकिन वहां जाकर पता चला कि कई दिनों से दुकान को खोला ही नहीं गया है और मरीज के परिजन सिर्फ चक्कर काट रहे हैं. जब लोगों से बात की गई तो पता चला कि अस्पतालों की तरफ से ही कहा जा रहा है कि वे बाजार जाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम करें. वहीं डिमांड भी सिर्फ इसी इंजेक्शन की, की जा रही है, कोई दूसरा सेम सॉल्ट वाला इंजेक्शन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

अब सब जगह से मायूसी हाथ लगने के बाद आजतक की टीम ओखला फेस टू के लकी फार्मेसी पर गई. वहां पर भी दुकानदार से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की गई, लेकिन उम्मीद के मुताबिक दुकानदार का जवाब जानकर सिर्फ मायूसी बढ़ी. जब स्टोर के केयरटेकर से बात की तो उसने बताया कि 4 दिन पहले यहां पर स्टॉक आया था और वो पूरा डीआई अफसर में अपोलो हॉस्पिटल को भिजवा दिया गया. आगे कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement