Advertisement

दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट, अब अस्पतालों को केजरीवाल सरकार ने दिए ये निर्देश

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने प्राइवेट और नर्सिंग होम में कोरोना के इलाज के लिए रिजर्व बेड्स की संख्या में को कम करने का आदेश जारी किया है.

दिल्ली में तेजी से कोरोना मामलों में आ रही है गिरावट (फोटो-PTI) दिल्ली में तेजी से कोरोना मामलों में आ रही है गिरावट (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • दिल्ली में कोरोना मामलों में आ रही गिरावट
  • तेजी से घट रहे हैं कोविड संक्रमण के केस
  • प्राइवेट-नर्सिंग होम में रिजर्व बेड घटाने के आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. कम होते केस और अस्पतालों में काफी संख्या में खाली कोविड बेड्स के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम में कोरोना के इलाज के लिए रिजर्व बेड्स कम करने के आदेश दिए हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 100 या उससे ज्यादा क्षमता वाले सभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम अपने यहां कोरोना के लिए रिजर्व बेड्स की संख्या, कुल बेड की क्षमता के 30 फीसदी तक कम कर सकते हैं. 

Advertisement

आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 16 जून 2021 तक अपनी कुल बेड दक्षता का तीन गुना कम कर सकते हैं. ऐसे में जो भी संख्या ज्यादा होगी, वही मान्य होगी. साथ ही 100 से  कम बेड वाले प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम के पास विकल्प होगा कि वे अपने यहां चाहें तो कोरोना बेड रिजर्व रख सकते हैं, चाहें तो नहीं भी.

Covid-19: कोरोना मरीजों के चेहरे पर दिख रहे इस लक्षण ने बढ़ाई चिंता, बेहद घातक

ऐसे में नर्सिंग होम जिन्हें कोविड इलाज के लिए अस्थाई रजिस्ट्रेशन दिया गया था, ऐसे नर्सिंग होम अपने 100 फीसदी बेड कोरोना के इलाज के लिए रिजर्व रखेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते हैं तो सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम को फौरन कोविड बेड्स की संख्या बढ़ानी होगी.

Advertisement

दिल्ली में घटने लगे कोरोना के केस

दिल्ली में अब कोरोना संकट थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में महज 59 केस सामने आए हैं. वहीं इस साल में किसी भी एक दिन में कोरोना का यह सबसे कम आंकड़ा है. पहली बार यह दर घटकर 0.1 फीसदी हुई है. प्रति 1,000 टेस्ट में एक केस सामने आ रहा है. यह दर अब तक की सबसे कम संक्रमण दर है.

24 घंटे में 2 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते 2 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से मौत का यह आंकड़ा बढ़कर 24,867 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,553 है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 467 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना संकट का कुल आंकड़ा 14,33,993 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में कुल 72 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement