Advertisement

दिल्ली में सात हजार के पार हुई कुल कोरोना केस की संख्या, 24 घंटे में 310 मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार तक राजधानी में कुल केस की संख्या 7000 के पार चली गई है.

दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का असर (फोटो: PTI) दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का असर (फोटो: PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना केस की संख्या 7 हजार पार
  • बीते 24 घंटे में 300 से अधिक केस
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 7000 का आंकड़ा पार कर गई है. सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 10 मई रात 12 बजे तक दिल्ली में कुल 7233 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 310 केस रिपोर्ट किए गए हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से बीते दिनों कोरोना वायरस की हेल्थ बुलेटिन देने में बदलाव किया गया, जिसके तहत अब रात 12 बजे तक के आंकड़े अगले दिन जारी किए जाते हैं.

Advertisement

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कुल केस 7233 हैं, जबकि अबतक 2129 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 73 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हुई है, बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है.

दिल्ली में अभी 5031 केस एक्टिव हैं, जबकि राज्य में 97 हजार से अधिक टेस्ट करवाए जा चुके हैं. आपको बता दें कि विपक्ष की ओर से लगातार दिल्ली में कम टेस्टिंग होने और मौत के आंकड़ों के साथ हेर-फेर करने का आरोप लगाया जा रहा है.

रेल यात्रा पर कंफ्यूजन, टिकट बुकिंग से पहले न स्टॉपेज की जानकारी-न टाइमिंग की

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन ने इसको लेकर बयान भी दिया. सत्येंद्र जैन ने कहा कि मौत के बाद जिसमें कोरोना वायरस का शक होता है, उसे केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, जलाया या दफनाया जाता है. कोविड के तहत मौत घोषित करने की एक प्रक्रिया है जिसका पालन किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल, विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि दिल्ली के अस्पतालों और कब्रिस्तान में पहुंची लाशों में मौत के आंकड़ों में अंतर है, जिसके बाद सरकार चौतरफा घिरी हुई थी. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने इन आरोपों को गलत बताया जिनमें मौत की संख्या छिपाने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement