Advertisement

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 5% के नीचे पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है. इस बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज़ हो गईं हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3009 नए मामले आए और 252 लोगों की मौत हुई. 1 अप्रैल के बाद ये सबसे कम नए मामले हैं. 

दिल्ली में कम हुए कोरोना केस दिल्ली में कम हुए कोरोना केस
पंकज जैन/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:41 AM IST
  • दिल्ली में कम हुए कोरोना केस
  • 24 घंटे में 3009 नए कोरोना के मामले
  • 252 लोगों की मौत हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस से राहत मिलती दिखाई दे रही है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा. 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3009 नए कोरोना मामले सामने आए और 252 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 14,12,959 हो गया है.  

Advertisement

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है. इस बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज़ हो गईं हैं. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3009 नए मामले आए और 252 लोगों की मौत हुई. 1 अप्रैल के बाद ये सबसे कम नए मामले हैं.

इस बीच AAP नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कल के बाद अस्थायी रूप से 18+ का वैक्सीनेशन बंद करना पड़ सकता है. उन्होंने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए ये बात कही. 

दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे हो गई है. 11 अप्रैल के बाद एक्टिव केस का ये सबसे कम आंकड़ा है. दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे आई और रिकवरी 96 फीसदी के करीब पहुंच गई है. 

Advertisement

राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 4.76 फीसदी हो गई है, जो कि 4 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 4 अप्रैल को संक्रमण दर 4.64 फीसदी थी. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,831 हो गया है. 

सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 35,683 है, जो कि 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 11 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की संख्या 34,341 थी. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 2.52 फीसदी हो गई है. होम आइसोलेशन में अभी 20,673 मरीज हैं. 

रिकवरी दर बढ़कर 95.85 फीसदी हो गई है, जो कि 5 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. 5 अप्रैल को दर 96.22 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में 7288 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह डिस्चार्ज हुए लोगों का कुल आंकड़ा 13,54,445 हो गया है. 

24 घंटे में हुए 63,190 टेस्ट, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,85,95,993 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 46,685 और एंटीजन टेस्ट 17,505 है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 50,074 है. वहीं, कोरोना डेथ रेट- 1.62 फीसदी है.

जागरूक करने सड़कों पर उतरे यमराज

इस बीच दिल्ली में कोरोना नियमों से लापरवाह लोगों को 'यमराज' के जरिए पुलिस जागरूकता फैलाने का काम कर रही है. तस्वीरें दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर वन मार्केट की हैं, जहां दिल्ली पुलिस ने जमीन पर 'यमराज' को उतारा है क्योंकि लॉकडाउन में अभी भी बेपरवाह लोग बाहर घूम रहे हैं.

Advertisement
'यमराज' के जरिए जागरूकता फैलाने का काम कर रही दिल्ली पुलिस

लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं है, जिसके चलते मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं और लोग सही से लॉकडाउन नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में 'यमराज' के गेटअप वाले शख्स के जरिए जागरूक किया जा रहा है.

(अमरदीप के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement