Advertisement

दिल्ली कोरोना : डेढ़ महीने बाद संक्रमण दर सबसे अधिक, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1400 के पार

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त जारी है. मार्च महीने के पहले दिन दिल्ली में संक्रमण दर डेढ़ महीने बाद सबसे अधिक दर्ज की गई. साथ ही देश की राजधानी में एक्टिव मरीज़ों की संख्या ने भी 1400 का आंकड़ा पार कर लिया.

Delhi Coronavirus Updates Delhi Coronavirus Updates
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त जारी है. मार्च महीने के पहले दिन दिल्ली में संक्रमण दर डेढ़ महीने बाद सबसे अधिक दर्ज की गई. साथ ही देश की राजधानी में एक्टिव मरीज़ों की संख्या ने भी 1400 का आंकड़ा पार कर लिया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 39,733 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, इनमें से 175 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

Advertisement

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.44 फीसदी दर्ज हुई है. इससे पहले 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी. दिल्ली में 1 मार्च से पहले 15 जनवरी को 0.44 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1404 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 739 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में 1 मार्च से पहले 30 जनवरी को सबसे अधिक 1436 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 105 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है.

Advertisement

दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ें के मुताबिक देश की राजधानी में कोरोना के 379 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में 309 कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी हुई है.

20 फरवरी 

  • 62063 टेस्ट, 152 मामले, 1 मौत
  • संक्रमण दर : 0.24%
  • एक्टिव केस- 1025 (होम आइसोलेशन - 430)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 407 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

21 फरवरी 

  • 63813 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत
  • संक्रमण दर : 0.23%
  • एक्टिव केस- 1071 (होम आइसोलेशन - 467)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 422 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

22 फरवरी 

  • 42242 टेस्ट, 128 मामले, 1 मौत
  • संक्रमण दर : 0.30%
  • एक्टिव केस- 1041 (होम आइसोलेशन - 471)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

23 फरवरी 

  • 58327 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत
  • संक्रमण दर : 0.25%
  • एक्टिव केस- 1054 (होम आइसोलेशन - 472)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

24 फरवरी 

  • 56168 टेस्ट, 200 मामले, 2 मौत
  • संक्रमण दर : 0.36%
  • एक्टिव केस- 1137 (होम आइसोलेशन - 499)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 437 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

25 फरवरी 

Advertisement
  • 63998 टेस्ट, 220 मामले, एक भी मौत नही, संक्रमण दर : 0.34%
  • एक्टिव केस- 1169 (होम आइसोलेशन - 536)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 412 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

26 फरवरी 

  • 62768 टेस्ट, 256 मामले, 1 मौत 
  • संक्रमण दर : 0.41%
  • एक्टिव केस- 1231 (होम आइसोलेशन - 574)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 400 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

27 फरवरी 

  • 67483 टेस्ट, 243 मामले, 3 मौत
  • संक्रमण दर : 0.36%
  • एक्टिव केस- 1307 (होम आइसोलेशन - 627)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 436 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

28 फरवरी 

  • 57772 टेस्ट, 197 मामले, 1 मौत 
  • संक्रमण दर : 0.34%
  • एक्टिव केस- 1335 (होम आइसोलेशन - 691)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 446 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

1 मार्च 

  • 39,733 टेस्ट, 175 मामले, 1 मौत 
  • संक्रमण दर : 0.44%
  • एक्टिव केस- 1404 (होम आइसोलेशन - 739)
  • इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 489 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,39,464 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,27,149  मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10911 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,24,20,432 लोगों का अबतक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement