Advertisement

दिल्ली में नकली हेयर रिमूवल क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में सामान जब्त

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुराड़ी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी, जहां नकली हेयर रिमूवल क्रीम तैयार कर उसे महंगे ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था. पुलिस ने 14,184 नकली क्रीम ट्यूब, पैकिंग सामग्री और मशीनरी जब्त की. फैक्ट्री मालिक पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुराड़ी इलाके में एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां नकली हेयर रिमूवल क्रीम बनाई जा रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद, कच्चा माल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की है.

क्राइम ब्रांच की उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कमल विहार इलाके में छापा मारा. तलाशी के दौरान वहां 14,184 ट्यूब नकली हेयर रिमूवल क्रीम के साथ-साथ कई महंगे ब्रांड की पैकेजिंग सामग्री बरामद हुई. इसके अलावा, ट्यूब भरने की मशीन, प्रिंटिंग उपकरण और अन्य मशीनरी भी जब्त की गई.

Advertisement

नकली हेयर रिमूवल क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

पूछताछ में फैक्ट्री मालिक पवन कुमार (33) ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी के बाद उसकी कॉस्मेटिक बिजनेस में भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद उसने नकली सौंदर्य उत्पादों की बढ़ती मांग के बारे में जानकारी जुटाई और यह अवैध फैक्ट्री शुरू कर दी.

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया

वह नकली हेयर रिमूवल क्रीम को सदर बाजार में सप्लाई करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement