Advertisement

कोर्ट ने कहा, समय आ गया है रेप के झूठे आरोप लगाने वाली महिलाओं को दंड मिले

रेप के झूठे आरोपों के मद्देनजर दिल्ली की एक अदालत ने एक बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि झूठी शि‍कायत दर्ज करवाने वाली महिलाओं को दंड मिलना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अब अदालतों के लिए समय आ गया है कि वे झूठी शिकायतें दर्ज कराने वाली महिलाओं से सख्ती से निबटें क्योंकि इस तरह की शिकायत पीड़ाजनक होती हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

रेप के झूठे आरोपों के मद्देनजर दिल्ली की एक अदालत ने एक बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि झूठी शि‍कायत दर्ज करवाने वाली महिलाओं को दंड मिलना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अब अदालतों के लिए समय आ गया है कि वे झूठी शिकायतें दर्ज कराने वाली महिलाओं से सख्ती से निबटें क्योंकि इस तरह की शिकायत पीड़ाजनक होती हैं.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि रेप के झूठे मामलों से अपराध का ग्राफ चढ़ जाता है. अपराध के आंकड़ों को यह तहस नहस करती हैं और रेप के अपराध को महत्वहीन बनाती हैं. कोर्ट ने कहा, 'जैसे ही समाज में किसी व्यक्ति के रेप के आरोपी होने की खबर फैलती है, उसे लोग हिकारत की नजर से देखने लगते हैं. जहां रेप से पीड़िता को भावनात्मक पीड़ा होती है और उसे अपमान की नजर से गुजरना पड़ता है, वहीं कोई इस तथ्य से नजरें नहीं फेर सकता कि रेप के किसी मामले में गलत तरीके से फंसाए जाने से आरोपी को भी उतने ही अपमान, बदनामी और मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है.'

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने कहा, 'आरोपी और उसके परिवार को मुख्यधारा से बहिष्कृत कर दिया जाता है. हर जगह उसका अपमान किया जाता है और उपहास उड़ाया जाता है. अदालत से सम्मानजनक ढंग से बरी होने का भी संज्ञान नहीं लिया जाता और अदालती फैसले के बाद भी उसका सम्मान और मर्यादा नहीं वापस नहीं आता. उसे ताउम्र रेप के आरोपी होने के कलंक के साथ जीना पड़ता है.'

Advertisement

एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का निर्देश देते हुए यह टिप्पणी की. महिला ने किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर दिल्ली के एक व्यापारी के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज करवाया था. अदालत ने व्यापारी को रेप के आरोप से बरी कर दिया.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement