Advertisement

दिल्ली NCR में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 18 प्रतिशत घरों में 2 से 3 व्यक्ति में कोविड जैसे लक्षण: सर्वे

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक है. लोकल सर्किल के सर्वे से पता चलता है कि 55 प्रतिशत परिवारों में कोई भी सदस्य बीमार नहीं है. 18 प्रतिशत परिवार में चार या अधिक व्यक्ति अस्वस्थ हैं. अन्य 18 प्रतिशत में 2-3 व्यक्ति बीमार हैं

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
स्नेहा मोरदानी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में दिल्ली NCR के 45% घरों में परिवार का एक या उससे अधिक सदस्य बीमार है. हाल ही में किए गए एक सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. लोकल सर्किल (LocalCircles) के सर्वे के अनुसार, लगभग 18 प्रतिशत घरों में 2 से 3 व्यक्तियों में कोविड के लक्षण हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के डेली केस लोड अब कोई मायने नहीं रखते हैं, क्योंकि कोविड जैसे लक्षणों वाले अधिकांश लोग टेस्टिंग से बच रहे हैं. लेकिन पॉजिटिविटी रेट से पता चल रहा है कि कोविड वायरस तेजी से फैल रहा है.

Advertisement

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक
देश में कोविड टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है, लेकिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से अधिक है. ये बढ़ोतरी 2020, 2021 और 2022 में कोविड की 3 लहरों में भी नहीं देखी गई है.

लोकल सर्किल के सर्वे के अनुसार, दिल्ली में मौजूदा समय में वैरिएंट XBB.1.16 आर्कटुरस ज्यादा प्रभावी है. इस वैरिएंट से पीड़ित लगभग 120 मरीजों को ICU में भर्ती करना पड़ा, जिनमें 116 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.

सर्वे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग शामिल
सर्वे के जरिए ये जानने की कोशिश हुई कि मौजूदा समय में पारिवारिक स्तर पर कितने प्रतिशत परिवारों में एक या एक से अधिक सदस्यों में कोविड जैसे लक्षण हैं और वे इससे ठीक होने के लिए क्या कर रहे हैं. सर्वे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को शामिल किया गया. सर्वे में शामिल 19,000 से ज्यादा लोगों में 67 प्रतिशत पुरुष थे जबकि 33 प्रतिशत महिलाएं थीं.

Advertisement

18 प्रतिशत परिवार में 4 या अधिक व्यक्ति बीमार
लोकल सर्किल के सर्वे से पता चलता है कि 55 प्रतिशत परिवारों में कोई भी सदस्य बीमार नहीं है. 18 प्रतिशत परिवार में चार या अधिक व्यक्ति अस्वस्थ हैं. अन्य 18 प्रतिशत में 2-3 व्यक्ति बीमार हैं, और 9 प्रतिशत में बुखार, बहती नाक, खांसी, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, शरीर में दर्द, सांस की समस्या, गुलाबी आंख जैसे लक्षणों के साथ एक व्यक्ति अस्वस्थ है.

परिवार के बीमार सदस्य पैरासिटामोल, खांसी की दवाई, स्टीम इनहेलेशन ले रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोग कोविड-गाइडलाइन का पालन करें.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1537 नए मामले सामने आए, जबकि 4 की मौत हो गई. आज 5791 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से आज 794 मरीज ठीक हो गए. फिलहाल दिल्ली में 5714 सक्रिय मामले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement