
कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब देशभर में कोरोना के केस कम होना शुरू हो गए हैं. नए केस में कमी आने और एक्टिव केस लगातार कम होने के बाद अब राज्यों ने कोरोना प्रतिबंध में ढील देनी शुरू कर दी है. दिल्ली में शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अब दिल्ली के लोग देर रात तक रेस्टोरेंट और दुकान खोल सकेंगे.
DDMA ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर रखी गई एक मीटिंग में राजधानी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. नाइट कर्फ्यू हटाने के अलावा दिल्ली के लोगों के लिए और भी कई प्रतिबंधों में ढील दी गई है. अब दिल्ली में मास्क ना पहनने पर जुर्माने की राशि भी घटा दी गई है. इसके अलावा बस और मेट्रो में लोग बिना रोक-टोक के खड़े होकर सफर कर सकेंगे. सबसे बड़ी राहत होटल और दुकान संचालकों को दी गई है. अब दिल्ली में दुकान और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा खत्म कर दी गई है. यानी अब रेस्टोरेंट या दुकान मालिक देर रात तक अपना संस्थान खोल सकेंगे.
नाइट कर्फ्यू हटने से क्या फायदा
पहले दिल्ली में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था. इस दौरान किसी को भी बिना वजह घर से निकलने की इजाजत नहीं है. इससे किसी समारोह में आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट को पहले 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति थी. इससे रेस्टोरेंट संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था.
1 महीने पहले कम हुई थी पाबंदियां
इससे पहले 27 जनवरी 2022 को दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना की पाबंदियों में ढील दी थी. तब DDMA की बैठक में राजधानी से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया था. इसके साथ ही बाजारों से भी ऑड-ईवन सिस्टम को भी हटा लिया गया था. जिससे सभी दुकानें हर दिन खुलना शुरू हो गई थीं.