Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 418 नए केस मिले, 2 मरीजों की मौत हुई

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के केसों में मंगलवार को उछाल देखा गया. यहां 24 घंटे में 418 नए मामले सामने आए हैं. जबकि वायरस से 2 मरीजों की जान भी चली गई है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज वृद्धि हुई है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज वृद्धि हुई है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • एक दिन पहले दिल्ली में 268 केस मिले थे
  • दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 2.27%

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के केसों में मंगलवार को उछाल देखा गया. यहां 24 घंटे में 418 नए मामले सामने आए हैं. जबकि वायरस से 2 मरीजों की जान भी चली गई है. हालांकि 24 घंटे में 394 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 93 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1841 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 2.27% है. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को 18451 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. वहीं, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 268 केस मिले थे. जबकि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी. 

दिल्ली में 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं

दिल्ली में कोरोना के 1330 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 22 संदिग्ध कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. 27 मरीज आईसीयू में हैं. 5 मरीज वेंटीलेटर पर हैं. जबकि 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे हैं. सरकार का कहना था कि जो अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं, उनमें 71 दिल्ली के रहने वाले हैं. जबकि 22 दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं. 
 

देश में 18 साल के 80 प्रतिशत युवाओं ने पहला टीका लगवाया
केंद्रीय मनसुख मांडविया ने बताया कि देश में अब तक 15-18 आयु वर्ग के 80% से अधिक युवाओं ने COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है. वहीं, एक खुशखबरी है. एक ऐसा कोविड टीका बना लिया गया है जो पांच साल से छोटे बच्चों पर भी कारगार बताया गया है. Pfizer/BioNTech वैक्सीन को कंपनी ने छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित बताया है. कहा गया है कि अगर ये टीका इस उम्र के संक्रमित बच्चों को तीन खुराक में लगाया जाएगा तो यह सुरक्षित होगा और असर दिखायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement