Advertisement

EXCLUSIVE: लड़की ने सुशील को क्यों दी स्कूटी? दोनों के कनेक्शन को लेकर युवती से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

आजतक को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दिल्ली पहुंचते ही सुशील कुमार वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में रहने वाली एक लड़की के घर गया और उस लड़की से स्कूटी ली. लड़की से स्कूटी लेने के बाद सुशील कुमार उसी पर सवार होकर अजय नाम के शख्स के साथ किसी से पैसे लेने जा रहा था.

सुशील कुमार (फाइल फोटो) सुशील कुमार (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • स्कूटी देने वाली लड़की से होगी पूछताछ
  • कैसे और क्यों दी गयी थी सुशील कुमार को स्कूटी

दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले सुशील कुमार, दिल्ली में एक रेसलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हैं. बीती दो जून को कोर्ट ने सुशील और उसके साथी अजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पहलवान सुशील कुमार को मंडोली जेल भेजा गया है. सुशील कुमार मंडोली जेल के सेल नंबर 15 में रहेगा. इसी बीच सागर धनखड़ मामले में फरारी के दौरान सुशील कुमार को स्कूटी देने वाली लड़की से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पूछताछ  करेगी. 

Advertisement

आज तक/इंडिया टुडे ने सबसे पहले खुलासा किया था कि सुशील को जिस स्कूटी के साथ पकड़ा गया था, वो दिल्ली के हरि नगर में रहने वाली एक लड़की की है. जांच में पता चला था कि लड़की हैंड बॉल प्लेयर है. 

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक अब उस लड़की से पूछताछ की जाएगी. कि क्यों एक ऐसे आरोपी को स्कूटी दी गई जिसके सिर पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा हुआ था. 


बता दें कि आजतक को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि दिल्ली पहुंचते ही सुशील कुमार वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में रहने वाली एक लड़की के घर गया और उस लड़की से स्कूटी ली.

लड़की से स्कूटी लेने के बाद सुशील कुमार उसी पर सवार होकर अजय नाम के शख्स के साथ किसी से पैसे लेने जा रहा था. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के डर से भाग रहे सुशील कुमार के पास पैसे खत्म हो गए थे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement