Advertisement

गर्भवती पत्नी और माता-पिता का किया कत्ल, उम्रकैद में पैरोल मिली तो भागा, पुलिस ने गुवाहाटी से पकड़ा

12वीं पास नितिन कोई काम नहीं करता था और कई बिजनेस कर चुका था, लेकिन उसमें उसे घाटा ही हुआ था. पुलिस ने जब नितिन के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह एक महिला के संपर्क में है.

पुलिस की गिरफ्त में नितिन पुलिस की गिरफ्त में नितिन
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:03 AM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करीब 1 साल की कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसे शातिर कातिल को गिरफ्तार किया है जिसने बड़ी ही बेरहमी से अपनी गर्भवती पत्नी और बुजर्ग माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी नितिन वर्मा ने पहले अपनी गर्भवती पत्नी का घर की पहली मंजिल की सीढ़ी पर गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने कमरे में सो रहे अपने बुजुर्ग माता-पिता को भी नहीं बख्शा था और चाकू मार कर उनकी भी हत्या कर दी थी. 

Advertisement

तीन नहीं बल्कि इन चार हत्या के बाद नितिन वर्मा ने खुद को पुलिस से बचने के लिए द्वारका इलाके में अपना स्कूटर सड़क के किनारे गिरा दिया और एक राहगीर से पीसीआर कॉल करवा कर अस्पताल में एडमिट हो गया था. 

साल 2008 की घटना
अब से करीब 16 साल पहले 29 अप्रैल 2008 को दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी की पश्चिमी दिल्ली के एक मकान में तीन लाशे पड़ी है. पुलिस की टीम जब पहुंची तो वहां उसे एक गर्भवती महिला और दो बुजुर्गों की बॉडी मिली, लेकिन घर में लूटपाट के कोई निशान नहीं थे. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गर्भवती महिला का पति नितिन किसी काम से घर से बाहर निकाला था, इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया और वह फिलहाल अस्पताल में एडमिट है. 

Advertisement

एक महिला के संपर्क में था नितिन
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला था कि बुजुर्ग दंपति ने नितिन को गोद लिया था. 12वीं पास नितिन कोई काम नहीं करता था और कई बिजनेस कर चुका था, लेकिन उसमें उसे घाटा ही हुआ था. पुलिस ने जब नितिन के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह एक महिला के संपर्क में है और फिर जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि नितिन उस महिला से शादी करना चाहता था और इसी वजह से उसने अपने पूरे परिवार को ठिकाने लगा दिया. 

1 साल पहले मिली थी पैरोल
दिल्ली पुलिस ने नितिन को गिरफ्तार करने के बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल की और कोर्ट ने नितिन को इन हत्याओं के लिए दोषी करार दे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. करीब 1 साल पहले नितिन को पैरोल मिली, पैरोल पूरा होने के बाद नितिन वापस जेल नहीं पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि वह बार-बार अपना मोबाइल फोन और सिम भी बदल रहा है. 

पुलिस को पता चला कि पहले वह दरियागंज में काम करता था लेकिन दरियागंज में उसका कोई सुराग नहीं मिला इस बीच पुलिस को पता चला कि वह गुवाहाटी में जाकर छुप गया है जिसके बाद पुलिस ने गुवाहाटी से नितिन को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement