Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 हैंड गन के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, वियतनाम से लाए 22.5 लाख की पिस्टल

जब्त की गईं पिस्टल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए पति-पति ये हैंड गन लेकर वियतनाम से लौटे थे. वियतनाम से लौटते वक्त दोनों अपने साथ 2 ट्रॉली बैग लेकर आए थे.

दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त की गई टॉय गन. दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त की गई टॉय गन.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • पति-पत्नी के साथ 2 साल की बच्ची भी थी
  • दोनों की गिरफ्तारी के बाद बच्ची को दादी के हवाले किया गया

कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां एक पति-पत्नी को 45 हैंड गन के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गईं पिस्टल की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए पति-पति ये हैंड गन लेकर वियतनाम से लौटे थे. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम जगजीत सिंह और जसविंदर कौर है. दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों ही 10 जुलाई को वियतनाम से लौटे थे. वियतनाम से लौटते वक्त जगजीत अपने साथ 2 ट्रॉली बैग लेकर आए थे.

Advertisement

ये बैग जगजीत को उनके भाई मंजीत ने वियतनाम में दिए थे. मंजीत बैग देने के लिए फ्रांस के पैरिस से वियतनाम आया था. पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले टर्की से 25 हैंड गन लेकर आ चुके हैं. इसकी कीमत करीब 12.5 लाख रुपए थी.

दोनों ही वियतनाम के जो हो ची मिन्ह से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे थे. कस्टम विभाग को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी. उन्हें ग्रीन चैनल पार कर एक्जिट गेट पर जाते वक्त रोका गया. दिल्ली एयरपोर्ट में उनके साथ उनके साथ उनकी 2 साल की बेटी यासमीन कौर महल भी थी.

पति-पत्नी की गिरफ्तारी के बाद बच्ची को उसकी दादी के हवाले कर दिया गया. दोनों डिफेंस कॉलोनी भोंडसी गुड़गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि हैंड गन के जरिए कई आरोपी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement