
दिल्ली पुलिस ने डिजिटल मनी ट्रांसफर के जरिए तीन चोरों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक डेयरी बूथ से नकदी और डेयरी प्रोडक्ट चोरी किए थे. इनकी पहचान शेखर (22), सुमित (26) और लखन (19) के रूप में हुई है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस को यह सफलता तब मिली जब एक स्थानीय दुकानदार ने जानकारी दी कि आरोपियों में से एक ने मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर किए थे. इस डिजिटल ट्रांजेक्शन को ट्रैक करते हुए पुलिस को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अब्दुल्लापुर मेवला गांव में इनका ठिकाना मिला.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
आरोपी 21 मार्च को आर. के. पुरम स्थित मदर डेयरी बूथ के मालिक हर्ष यादव के पास पहुंचे और झूठा दावा किया कि वे उनकी दुकान किराए पर लेना चाहते हैं. मालिक का विश्वास जीतने के लिए उन्होंने कहा कि वे दो दिन तक दुकान की बिक्री का निरीक्षण करना चाहते हैं. विश्वास हासिल करने के बाद, 23 मार्च को वे 37,000 रुपये नकद और छह पैकेट डेयरी प्रोडक्ट लेकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 (चोरी) और 331 (4) (अवैध प्रवेश) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. डिजिटल ट्रांजेक्शन की मदद से पुलिस को आरोपियों की लोकेशन का पता चला. शिकायतकर्ता हर्ष यादव के साथ पुलिस टीम ने बागपत में छापा मारा और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी किया गया पैसा और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया.