
Delhi Dengue Update: राजधानी दिल्ली में अब डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल अब तक डेंगू के 8 हजार से ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट हो चुके हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में जो इस साल डेंगू के मामले रिपोर्ट हुए हैं.
वह पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है. जो ताजा अपडेट आया है उसके अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 1148 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली में अब डेंगू का आंकडा 8,276 हो चुका है. अब तक डेंगू से दिल्ली में 9 मरीजों की हुई है. हालांकि गनीमत ये है कि बीते 3 सप्ताह के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है. वही दिल्ली में चिकनगुनिया के 89 और मलेरिया के 167 केस सामने आ चुके हैं.
साल दर साल आए इतने मामले
2016 | 4,431 |
2017 | 4,726 |
2018 | 2,798 |
2019 | 2,036 |
2020 | 1,072 |
ये लक्षण हैं तो हो जाएं सावधान