Advertisement

मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापा? डिप्टी CM के आरोप पर आई CBI की सफाई

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए सीबीआई रेड का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा. क्योंकि उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (File Photo) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (File Photo)
पंकज जैन/मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके दफ्तर पर सीबीआई रेड का आरोप लगाया है. उन्होंने शनिवार शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए कहा, "आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है, न मिलेगा. क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है."

Advertisement

वहीं सीबीआई के सूत्रों ने छापेमारी से इनकार किया है. सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि सिसोदिया के परिसरों में कोई छापेमारी नहीं की गई है. दस्तावेज जमा करने के लिए धारा 91 सीआरपीसी नोटिस जारी किया गया था. टीम इन्हीं दस्तावेजों को लेने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी.

सीबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि एक टीम आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के लिए सिसोदिया के कार्यालय गई थी. सीआरपीसी की धारा 91 के तहत, जांच अधिकारी के पास शक्ति है कि वह व्यक्ति को जांच से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह सकती है. इस धारा के तहत व्यक्ति की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है.

बता दें कि दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया था. इसको लेकर पिछले साल अगस्त में भी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी. कारण, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन ही आता है. हालांकि तब से लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी और सिसोदिया कह रहे हैं कि सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला है और आगे भी नहीं मिलेगा.

Advertisement

AAP ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने सीबीआई रेड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी की तरफ से ट्वीट किया गया, "फिर एक बार मोदी जी की CBI मनीष सिसोदिया जी के दफ़्तर पहुंची. लेकिन इन्होंने अबतक ये नहीं बताया कि पिछली Raid में क्या मिला था? क्योंकि घर, Office, Bank Locker और मनीष जी के गांव तक की छानबीन करने के बाद इन्हें सिर्फ़ एक ‘झुनझुना’ मिला था." 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, "CBI का दुरुपयोग, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लाखों बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की सज़ा मिल रही है. जितने चाहे छापे मार लो मोदी जी, ना घर में कुछ मिला, ना गांव में, ना बैंक खाते में, ना दफ्तर में कुछ मिला. क्योकि जब कोई भ्रष्टाचार किया ही नही तो मिलेगा क्या?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement