Advertisement

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने LG पर लगाया सुप्रीम कोर्ट के आदेश न मानने का आरोप

सिसोदिया ने कहा- LG अफसरों से फाइल मंगवा कर डिफरेंस ऑफ ओपिनियन कहकर फैसले बदल रहे हैं जो गैर कानूनी और असंवैधानिक है. वे किसी भी मुद्दे पर मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा के बिना अफसरों को धमका कर कार्रवाई कर रहे हैं. दिल्ली में बिजली मुफ़्त मिल रही है. कोई घोटाला नहीं हुआ लेकिन एलजी सिर्फ हवा में आरोप लगाते हैं.

मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना द्वारा DISCOMS बोर्ड से AAP के दो नेताओं को हटाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एलजी पर हमलावर हैं. उन्होंने यहां कहा कि LG रोजाना सुबह उठकर चुनी सरकार के फैसले को नकार रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा- LG अफसरों से फाइल मंगवा कर डिफरेंस ऑफ ओपिनियन कहकर फैसले बदल रहे हैं जो गैर कानूनी और असंवैधानिक है. वे किसी भी मुद्दे पर मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा के बिना अफसरों को धमका कर कार्रवाई कर रहे हैं. दिल्ली में बिजली मुफ़्त मिल रही है. कोई घोटाला नहीं हुआ लेकिन एलजी सिर्फ हवा में आरोप लगाते हैं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि LG ने कैबिनेट के प्रस्ताव को पलट दिया है. बिजली में कंपनी में 4 प्रोफेशनल डायरेक्टर की नियुक्ति को LG ने पलट दिया जबकि ये फैसला दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने लिया था.

इधर, दिल्ली के महरौली में बुलडोजर कार्रवाई पर मनीष सिसोदिया ने BJP को घेरा है. उन्होंने कहा- BJP कुछ करना नहीं आता है सिर्फ तोड़ना आता है. कभी BJP संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश, और अब लोगों के बने बनाए घर तोड़ रही है. बीजेपी कुछ बनवाकर भी देखे. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट से आदेश के बाद भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिन घरों की रजिस्ट्री है और वो हाउस टैक्स भी दे रहे हैं, उनके घर भी तोड़े जा रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली के महरौली में गैर कानूनी इमारत पर बुल्डोजर चला दिया गया. इसके बात से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement