Advertisement

दिल्ली: सिसोदिया ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया स्कूल में तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस का घटना से इनकार

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर रोहतास नगर के स्कूल में तोड़फोड़ करने और शिक्षकों के साथ बदतमीजी का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई.

मनीष सिसोदिया की ओर से शेयर की गई तस्वीर मनीष सिसोदिया की ओर से शेयर की गई तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • सिसोदिया ने ट्वीट करके लगाया आरोप
  • पुलिस बोली- ऐसी कोई घटना नहीं हुई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं पर रोहतास नगर के स्कूल में तोड़फोड़ करने और शिक्षकों के साथ बदतमीजी का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई और ना ही उनके पास इस घटना की लिखित शिकायत आई है.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'बाबरपुर, करावल नगर, रोहतास नगर और गोकलपुर में नए स्कूल भवनों का निर्माण पूरे जोरशोर से चल रहा है, आज सत्येंद्र जैन के साथ इन स्कूलों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, दिल्ली के हर बच्चे के लिए देश के सबसे अच्छे स्कूल बनाना यही केजरीवाल सरकार का सपना है.'

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का गेट तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की. भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?'

अपने आरोपों के साथ मनीष सिसोदिया ने तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं और काले झंडे दिखा रहे हैं. विरोध कर रहे लोगों के हाथों में तख्तियां भी है, जिस पर लिखा है- मनीष सिसोदिया गो बैक गो बैक. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि विरोध करने वाले कौन लोग हैं.

इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मौके पर किसी तरह की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई और ना ही उनके पास इस घटना की लिखित शिकायत आई है, अगर उनके पास शिकायत आती है तो इस मामले की जांच की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement