Advertisement

'मेट्रो मैन' को सिसोदिया का जवाब- 'चुनावी ऐलान ही सही, महिलाओं के लिए बड़ा कदम'

हाल ही में ई श्रीधरन ने मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखकर योजना पर सवाल खड़े किए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की घोषणा की थी, जिस पर ई. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था.

'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया (फाइल फोटो- IANS) 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया (फाइल फोटो- IANS)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ्त में मेट्रो में सफर कराने की योजना पर 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन और दिल्ली सरकार के बीच सवाल-जवाब बढ़ता ही जा रहा है. अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ई श्रीधरन को जवाब दिया है.

हाल ही में ई श्रीधरन ने मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखकर योजना पर सवाल खड़े किए थे. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की घोषणा की थी, जिस पर ई. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखकर विरोध जताया था.

Advertisement

मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष सिसोदिया ने 'मेट्रो मैन' ई. श्रीधरन की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि किसी समय में लोग सोचते थे कि दिल्ली में मेट्रो बनना आसान नहीं है. लेकिन ई. श्रीधरन एक शानदार इंजीनियर थे, जिन्होंने इसे बनाया. लेकिन आज लोग कह रहे हैं कि महिलाओं के लिए दिल्ली मेट्रो में में फ्री सफर  करवाना संभव नहीं है, जबकि सरकार जानती है कि यह योजना लागू करना संभव है."

साथ ही फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट के एलान को चुनावी एलान कहे जाने के सवाल पर भी मनीष सिसोदिया ने  ई श्रीधरन को जवाब दिया, "चुनावी एलान ही सही, देश की सभी महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री हो जाए, तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम होगा." रविवार की सुबह विधानसभा पहुंचे मनीष सिसोदिया ने लोगों को फ्री मेट्रो योजना के फायदे भी गिनाए हैं.

Advertisement

सिसोदिया ने लोगों को बताया कि आज जो लड़की मयूर विहार या आईटीओ नौकरी करने नहीं जाती है, वो मेट्रो का सफर फ्री होने पर गुड़गांव और कनॉट प्लेस की बड़ी कंपनी में जॉब करने जा सकती हैं. हमारी लड़कियों ने एमबीए और एमटेक किया है लेकिन आने-जाने का इतना खर्चा होता है कि वो जॉब करने जा नहीं पाती हैं.

मेट्रो का सफर फ्री करने से सिर्फ महिलाओं को नहीं पूरे परिवार को फायदा होगा. हालांकि इस दौरान मनीष सिसोदिया आगामी विधानसभा चुनाव का पूरा ध्यान रखते हुए ये कहना नहीं भूले कि "महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी तो वोट जरूर देंगी."

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने पत्र लिखा था. ई. श्रीधरन ने सिसोदिया को भेजे पत्र में कहा था कि उनकी सरकार को महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की बजाय महिलाओं के खाते में किराए की रकम ट्रांसफर करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement