Advertisement

'आज मेरी गिरफ्तारी हो सकती थी', शराब नीति को लेकर CBI के समन पर बोले मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई जल्द ही नया समन जारी कर सकती है. इससे पहले उन्हें समन जारी कर आज यानी 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन मनीष सिसोदिया ने जांच एजेंसी को पत्र लिखकर आ पाने में असमर्थता जताई थी.

मनीष सिसोदिया (फोटो-पंकज जैन) मनीष सिसोदिया (फोटो-पंकज जैन)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब नीति वाले मामले को लेकर सीबीआई के समन के बाद बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आज (19 फरवरी) को CBI उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी. बता दें कि सीबीआई सिसोदिया को जल्द ही दूसरा समन जारी कर सकती है.

उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही आशंका हो गई थी कि आज बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाएगी. उन्होंने आगे कहा,'मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता और न ही मैं सवालों से भाग रहा हूं. बीजेपी को बदला लेना है तो लें, लेकिन दिल्ली वालों के बजट को डिरेल करने की कीमत पर यह बदला नहीं लिया जाना चाहिए.'

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'CBI के साथ एक्साइज पॉलिसी के मामले में मैंने हर जांच में सहयोग किया, हर बार पूछताछ में सहयोग किया. लेकिन यह दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि मैं अभी दिल्ली के लिए अगले एक साल का बजट तैयार कर रहा हूं. बजट की पूरी तैयारी फाइनल स्टेज पर है. फरवरी के अंत तक मुझे इसे तैयार करके अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार को भेजना है. इसलिए मैंने CBI के अधिकारियों से अपील की है कि फरवरी के अंत में मुझे बुला लें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं सारे सवालों के जवाब दूंगा. मैं एक्साइज पॉलिसी से जुड़े सभी सवालों के जवाब दूंगा, लेकिन अभी बजट की प्रक्रिया को डिरेल न करें.'

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों का डेवलपमेंट देखें तो शुक्रवार की शाम एमसीडी मेयर से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. BJP पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और शनिवार की सुबह उन्होंने मुझे नोटिस भेज दिया कि रविवार की सुबह आ जाओ.अगर उन्हें सुप्रीम कोर्ट में बुरी तरह से हुई हार का बदला लेना है, मुझे परेशान करना है तो करें. ऐसी राजनीति और बदला लेना उनकी आदत है. लेकिन दिल्ली के लोगों के काम को डिरेल न करें.

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली का बजट नहीं बनता है. मैं समय से बजट को फाइनल रूप नहीं दे पाता हूं, तो इसका नुकसान दिल्ली के लोगों को ही होगा. उन्हें मुझसे बदला लेना है तो लें. मुझे जेल में डाल दें, लेकिन दिल्ली के लोगों के काम की कीमत पर नहीं.

गिरफ्तारी की बात का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्हें पहले ही आशंका थी कि इसबार उन्हें गिरफ्तार या जाएगा. अगर BJP के कहने पर उन्हें गिरफ्तार करना है तो कुछ समय बाद कर लें. लेकिन यह बदले की कार्रवाई अभी न करें, बजट की प्रक्रिया को डिरेल करने का मतलब है कि सारे काम रुक जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement