Advertisement

DDA की नई पॉलिसी, सरकारी जमीन की तरह होगी प्राइवेट प्रॉपर्टी की प्लानिंग

डीडीए के मुताबिक अब पॉर्क, कम्युनिटी सेंटर आदि की बाउंड्री को सोसाइटी की अथॉरिटी को सौंपा जाएगा. वहीं अगर अथॉरिटी उसे अपने संज्ञान नहीं लेती है, तो उसे लाइसेंस के आधार पर लोगों को दिया जाएगा.

DDA फ्लैट DDA फ्लैट
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट देने के लिए एक नई पॉलिसी पर काम कर रही है. इस नई ड्राफ्ट पॉलिसी के तहत अब डीडीए प्राइवेट प्रॉपर्टी की प्लानिंग पर भी काम करेगा, इससे पहले डीडीए सिर्फ सरकारी जमीन की प्लानिंग का काम ही करता था.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह फैसला मंगलवार को लिया गया था. पॉलिसी के मुताबिक, अब प्राइवेट प्रॉपर्टी का उपयोग अब दिल्ली मास्टर प्लान के तहत भी इस्तेमाल भी किया जाएगा. अभी ड्राफ्ट को पब्लिक के सुझाव के लिए खुला रखा गया है. इसके लिए रेसिडेंशियल हाउसिंग सोसाइटी को भी इंडस्ट्रियल एरिया में उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

डीडीए के मुताबिक अब पॉर्क, कम्युनिटी सेंटर आदि की बाउंड्री को सोसाइटी की अथॉरिटी को सौंपा जाएगा. वहीं अगर अथॉरिटी उसे अपने संज्ञान नहीं लेती है, तो उसे लाइसेंस के आधार पर लोगों को दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement