Advertisement

दिल्ली: हाईकोर्ट के आश्वासन के बाद जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल खत्म

बता दें कि बीते शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में वकील हड़ताल पर थे और वजह थी उन सभी को चेंबर ना मिलना. हड़ताल के दौरान बार एसोसिएशन ने वकीलों को सख्त हिदायत दी थी कि वह किसी जज के सामने पेश नहीं होंगे. लेकिन एक महिला वकील जब अपने केस की सुनवाई के लिए जज के सामने पेश होने लगी तो उसे रोका गया और बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े तक पहुंच गई.

तीस हजारी कोर्ट तीस हजारी कोर्ट
परमीता शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:34 AM IST

दिल्ली की सभी छह जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल खत्म हो गई है. कोओर्डिनेशन कमेटी ऑफ ऑल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने बताया कि इस मसले पर हाईकोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल से मिले, जिन्होंने मामले के निपटारे के लिए तीन दिन का समय मांगा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि वकीलों के खिलाफ एफआईआर का आदेश रद्द किया जाए.

Advertisement

बता दें कि बीते शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में वकील हड़ताल पर थे और वजह थी उन सभी को चेंबर ना मिलना. हड़ताल के दौरान बार एसोसिएशन ने वकीलों को सख्त हिदायत दी थी कि वह किसी जज के सामने पेश नहीं होंगे. लेकिन एक महिला वकील जब अपने केस की सुनवाई के लिए जज के सामने पेश होने लगी तो उसे रोका गया और बात इतनी बढ़ गई कि झगड़े तक पहुंच गई.

कोर्ट रूम में यह सब तमाशा देख कर जज ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को कर दी और फिर क्या था दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट के बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. और इसके बाद तीस हजारी कोर्ट के वकील इतने नाराज हुए कि वो मंगलवार को हड़ताल पर ही चले गए. इतना ही नहीं बार एसोसिएशन ने इसी मुद्दे पर पूरी दिल्ली की जिला अदालतों में 9 मई को हड़ताल की घोषणा कर दी थी, लेकिन हाई कोर्ट के दखल के बाद अब मामला ठंडा पड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement