Advertisement

दिल्ली में पटाखों पर बैन का असर, कम हुईं आग लगने की घटनाएं

दिल्ली में इस बार दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाएं बीते साल के मुकाबले बेहद कम सामने आई हैं. दिल्ली में बीते साल 271 जगहों पर आग लगी थी और दमकल विभाग को पहुंचना पड़ा था जबकि इस बार 245 जगह से दमकल विभाग को कॉल आई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • दिवाली के दिन आग लगने की घटना कमी आई
  • इस बार 245 जगहों से आग लगने की कॉल आई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार पटाखों के खिलाफ लगातार चलाए गए मुहिम और ग्रीन दिवाली मनाने के आह्वान का थोड़ा असर पड़ता दिखा है. पिछले साल के मुकाबले में इस बार दिवाली के दिन आग लगने की घटना कमी आई है. बीते साल राजधानी मे 271 जगहों पर आग लगी तो इस बार इसमें कमी आई और कम घटनाएं हुईं.

Advertisement

ग्रीन दिवाली मनाने के आह्वान का बहुत ज्यादा असर दिल्ली पर तो नहीं हुआ, लेकिन बड़ी बात यह रही कि दिल्ली में इस बार दिवाली के मौके पर आग लगने की घटनाएं बीते साल के मुकाबले बेहद कम सामने आई. बीते साल दिल्ली में 271 जगहों पर आग लगी थी और दमकल विभाग को पहुंचना पड़ा था, वहीं राजधानी में इस दिवाली पर आंकड़े कम रहें. इस बार दिल्ली में केवल 245 जगहों से दमकल विभाग को कॉल किया गया.

प्रदूषण में नहीं आई कमी

खास बात यह भी रही कि इस बार दिवाली में किसी भी तरह के बड़े नुकसान की घटना सामने नहीं आई है. कुल मिलाकर हादसों में कमी आई है. हालांकि प्रदूषण के स्तर पर देखें तो दिवाली के बाद अगले दिन कई जगहों पर हवा के स्तर में काफी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

दिल्ली में पिछली रात ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 था जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है तो आज सुबह 7 बजे आनंद विहार में 358, आईटीओ में 347, जहांगीरपुर में 360, द्वारका में 350 और लोदी रोड में 348 रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement