Advertisement

दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 402 ग्राम हेरोइन जब्त की है. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक महिला ड्रग तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के पास से 402 ग्राम हेरोइन जब्त की है. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को अधिकारियों ने दी. जिसके अनुसार यह कार्रवाई 7 और 8 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भागने की कोशिश में 10वीं मंजिल से लटका ड्रग तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बातों में उलझाकर बचाया

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी की और नरेला से 41 वर्षीय एक महिला को 102 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. महिला को इससे पहले 2023 में उसके पति के साथ इसी तरह के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इस वक्त वह जमानत पर बाहर थी.

जिलानी का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

अधिकारी ने बताया कि तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक अन्य आरोपी जिलानी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है. जिलानी को बवाना में 300 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी मारिजुआना और अवैध शराब, ड्रग तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

Advertisement

वलसन ने बताया कि जिलानी का आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम और गोहत्या रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है. दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही हम राष्ट्रीय राजधानी में अन्य ड्रग तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement