Advertisement

दिल्ली: 14 साल की बच्ची से रेप के मामले में 'तांत्रिक' गिरफ्तार

14 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने एक 'तांत्रिक' को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक पुरानी दवा बेचने का काम करता है. मामला थाना बाबा हरिदास नगर क्षेत्र का है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. उसने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

दिल्ली के द्वारका में 14 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने एक 'तांत्रिक' को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक पुरानी दवा बेचने का काम करता है. मामला थाना बाबा हरिदास नगर क्षेत्र का है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला.

उसने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया जो मूल रूप से एक राजमिस्त्री है और एक 'तांत्रिक' के रूप में पारंपरिक इलाज भी करता है. हालांकि, जांच के आधार पर एक अन्य 20 वर्षीय राजवीर को गिरफ्तार किया गया है. वह एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां लड़की भी आया करती थी. साथ ही मामले की डीएनए आधारित जांच कराई जाएगी.

Advertisement

पीड़िता की मां बेटी के ऊपर से भूत भगाने के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गई. उसने बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वह 2 माह की गर्भवती हो गई. घटना की जानकारी के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement