Advertisement

दिल्ली: 58 का दूल्हा और 46 की दुल्हन, पड़ोसियों ने किया कन्यादान, ऐसे हुई शादी

डॉक्टर की पहली शादी से तीन बच्चे हैं जो बालिग हैं और पटना में रहते हैं. अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दो अन्य शादियां भी की, लेकिन वे पत्नियां भी उन्हें छोड़कर चली गई और अंत में बच्चों ने भी उन्हें ठुकरा दिया. वही शबनम की 13 साल पहले शादी हुई थी और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं.

बुजुर्ग जोड़े ने की शादी (सांकेतिक फोटो) बुजुर्ग जोड़े ने की शादी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • बुजुर्ग जोड़े ने की शादी
  • 58 साल के डॉक्टर की ये चौथी शादी
  • 46 की दुल्हन की है दूसरी शादी

आउटर दिल्ली के रनहोला विकास नगर इलाके में 58 साल के डॉक्टर और 46 साल की एक महिला की शादी सुर्खियों में है. इन दोनों की शादी में परिवार वाले नहीं बल्कि आस-पड़ोस के लोग बाराती बनकर पहुंचे और कॉलोनी के ही मंदिर में बड़े धूमधाम के साथ शादी हुई. इस शादी में पड़ोसियों ने ही कन्यादान किया. 

इस शादी से तलाकशुदा शबनम को एक सहारा मिला तो वही बच्चों द्वारा ठुकराए गए डॉक्टर अमृत लाल सिंह को सहारे के रूप में पत्नी मिली. नवविवाहित बुजुर्ग दंपत्ति अब नए जीवन की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

दरअसल, अमृत लाल पेशे से डॉक्टर हैं और विकास नगर इलाके में अपना एक क्लीनिक चलाते हैं और अकेले रहते हैं. वहीं शबनम उनके पास 2017 में इलाज कराने आई थी और तभी से वह उनका इलाज कर रहे थे. यह दोनों ही अकेले और बेसहारा थे. 

डॉक्टर ने कई बार शबनम को दूसरी शादी के लिए प्रेरित किया लेकिन शबनम नहीं मानी फिर आखिरकार हिम्मत करके अमृत लाल ने खुद ही शबनम से शादी करने का फैसला किया और उन्हें प्रपोज कर दिया. जिसके बाद शबनम ने भी हामी भर दी और दोनों की शादी हो गई. 

अमृत लाल की चौथी शादी, शबनम है तलाकशुदा
अमृत लाल सिंह बताते हैं कि यह उनकी चौथी शादी है. डॉक्टर की पहली शादी से तीन बच्चे हैं जो बालिग हैं और पटना में रहते हैं. अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दो अन्य शादियां भी की, लेकिन वे पत्नियां भी उन्हें छोड़कर चली गई और अंत में बच्चों ने भी उन्हें ठुकरा दिया. वही शबनम की 13 साल पहले शादी हुई थी और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं. शबनम का पति उसे परेशान करता रहता था, बाद में उसने जबरन बच्चों को अपने पास रखकर शबनम को तलाक देकर घर से निकाल दिया. 

Advertisement

रिपोर्ट- ओपी शुक्ला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement