
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. चिल्ला गांव के दो बुजुर्ग अंतिम संस्कार के लिए चिल्ला श्मशान घाट जा रहे थे, तभी डीएनडी फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में 70 वर्षीय श्यामचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पड़ोसी सूरजमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूरजमल का इलाज मैक्स अस्पताल में जारी है.
मृतक श्यामचंद के बेटे प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति का निधन हो गया था, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्यामचंद और सूरजमल वर्मा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे श्मशान घाट की ओर पैदल जा रहे थे. जैसे ही वे डीएनडी रेड लाइट के पास पहुंचे, नोएडा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थार गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
एक की मौके पर मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
इस टक्कर के बाद श्यामचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरजमल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्यामचंद को मृत घोषित कर दिया. सूरजमल वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है.
आरोपी नशे में था, हादसे के बाद फरार
घायल सूरजमल वर्मा के बेटे संजय वर्मा ने बताया कि थार गाड़ी चला रहा आरोपी भी चिल्ला गांव का रहने वाला है. उसका नाम हिमांशु बताया जा रहा है, जो घटना के वक्त शराब के नशे में था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद हिमांशु अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिमांशु ने बुजुर्गों को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर एक दूसरी कार को भी टक्कर मारी, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह नशे में था और गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक श्यामचंद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी हिमांशु की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना से मृतक श्यामचंद और घायल सूरजमल वर्मा के परिवारों में मातम छा गया है. श्यामचंद के बेटे प्रमोद और सूरजमल के बेटे संजय ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.