Advertisement

Delhi Election 2020: अमित शाह बोले- शाहीन बाग को वोटबैंक बना रहे अरविंद केजरीवाल

Delhi Election 2020: नई दिल्ली विधानसभा में एक रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा.

Delhi Election 2020: अमित शाह (फाइल फोटो) Delhi Election 2020: अमित शाह (फाइल फोटो)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

  • शाह ने कहा, 4 महीने में राम मंदिर बन जाएगा
  • दिल्ली में 15 लाख नहीं 1.5 लाख लगे कैमरे

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के जोर बाग में जमकर बरसे. एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर खूब निशाना साधा.

अमित शाह ने कहा, 'केजरीवाल इंदिरा जैसे हो गए हैं क्या?  जैसे इंडिया इज इंदिरा कहते थे ऐसे ही केजरीवाल सोचते हैं केजरीवाल मतलब दिल्ली, केजरीवाल का अपमान दिल्ली का अपमान कैसे हो सकता है?'

Advertisement

दिल्ली में सीसीटीवी के वादे पर भी अमित शाह ने सरकार को घेरा. शाह ने कहा, 'वादा था 15 लाख कैमरों का, पर मैंने जोड़ लिया है... दिल्ली में केवल 1.5 हजार कैमरे लगे हैं. वो भी कोई रिकॉर्डिंग नहीं करते, केवल शादी बारात के कैमरों की तरह काम करते हैं.'

शाह ने कहा कि मुझे 56 साल हो गए पर इतना झूठ बोलने वाला आदमी नहीं देखा. इसी बीच मंच से अमित शाह बार-बार पूछते रहे, 'क्या आप लोग केजरीवाल के वोट बैंक हो? अगर नहीं तो फिर केजरीवाल का वोट बैंक कौन है? दिल्ली में दंगे हुए, सिसोदिया कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की नीतीश से यूं बढ़ी दूरी, पढ़ें एंट्री से एग्जिट तक की पूरी कहानी

अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा करते हुए अमित शाह ने कहा, 'नई दिल्ली के लोग अपने विधायक को ढूंढ रहे हैं. पूरी सरकार का रिमोट आपके हाथ में है. आप यहां हिसाब कर दो सरकार का हिसाब हो जाएगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: आपका एक वोट तय करेगा आप शाहीन बाग के साथ या भारत माता के: अमित शाह

राम मंदिर को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा, 'अब केवल 4 महीने के अंदर आसमान को छूने वाला राम मंदिर बन जाएगा. मैं भरोसा दिला कर जा रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement