Advertisement

DELHI ELECTION 2020: राजनाथ बोले- भारतीय मुसलमान को बाहर निकालना तो दूर, कोई हाथ भी नहीं लगा सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक रैली में नागरिकता कानून को लेकर मुसलमानों को यकीन दिलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान को कोई छू भी नहीं सकता.

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो) राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

  • 'यहां कोई किसी मुस्लिम भाई को छू भी नहीं पाएगा'
  • 'वोट दें या न दें, लेकिन नियत पर संदेह न करें'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत के सहारे दिल्ली में सत्ता में नहीं आना चाहती और ऐसी जीत हमें स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने राजधानी के आदर्शनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर मुसलमानों की चिंता को दूर करने की कोशिश की.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस नए कानून से भारत के नागरिक को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'हम ऐसी जीत नहीं चाहते जो नफरत के जरिए मिली हो. अगर हम जीत भी गए तो हमें ऐसी जीत स्वीकार्य नहीं होगी.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रैली में कहा, 'मैं मुसलमान भाइयों को भी कई बार कह चुका हूं, बार-बार जानबूझकर इस बात को मैं दोहराता हूं. आप वोट मुझे दें या न दें, ये फैसला तो आपको करना है, लेकिन हमारी नीयत व मांग पर आप संदेह मत कीजिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'जो भी मुसलमान भारत का नागरिक है. मैं दावे के साथ भारत का रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं, उसकी नागरिकता समाप्त करने की बात तो दूर, उंगली से भी उसे कोई छू नहीं पाएगा. इसके लिए मैं यकीन दिलाता हूं.'

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था, 'कुछ लोग सीएए पर राजनीति कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. मैं उन्हें (विपक्षी दलों) बताना चाहता हूं कि वे विपक्ष का दायित्व निभाऐं. लेकिन, उन्हें अपना राष्ट्रधर्म नहीं भूलना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की नीतीश से यूं बढ़ी दूरी, पढ़ें एंट्री से एग्जिट तक की पूरी कहानी

वहीं, त्रिलोकपुरी में दूसरी रैली में उन्होंने कहा, 'सीएए के मुद्दे पर वे (विपक्षी दल) नफरत की स्याही से इतिहास लिखने की कोशिश कर रहे हैं. कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. भाजपा धर्म पर राजनीति नहीं करती है.'

ये भी पढ़ें: आपका एक वोट तय करेगा आप शाहीन बाग के साथ या भारत माता के: अमित शाह

आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केजरीवाल साफ पानी, पर्याप्त बसें और मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराने में फेल साबित हुए हैं. सिंह ने कहा, 'वे कह रहे हैं कि उन्होंने मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली दी है. लेकिन कोई भी कुछ सिक्कों से हमारे ईमान को खरीद नहीं सकता. भारत के लोगों का आत्मसम्मान है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement