Advertisement

दिल्ली: किसी ने मारा जीत का चौका तो किसी ने लगाई हैट्रिक, 70 विधायकों में 32 पहली बार पहुंचे विधानसभा

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा, तलविंदर सिंह मारवाह का नाम शामिल है, जबकि जबकि आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त, विशेष रवि, जरनैल सिंह, अजय दत्त, वीर सिंह धींगान ने भी लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.

गोपाल राय, विजेंद्र गुप्ता और कैलाश गहलोत (फाइल फोटो) गोपाल राय, विजेंद्र गुप्ता और कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित 70 विधायकों में से 32 पहली बार विधानसभा के सदस्य बने हैं. इनमें भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से चुनाव जीता है, उन्होंने छठी बार के विधायक बनकर शोएब इकबाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके अलावा भाजपा के अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान पांचवीं बार विधायक बनने में सफल रहे. कई चार बार के विधायक हैं तो कुछ ने जीत की हैट्रिक बनाई.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है, इसमें बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा, कुलवंत राणा, तलविंदर सिंह मारवाह का नाम शामिल है, जबकि जबकि आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमदत्त, विशेष रवि, जरनैल सिंह, अजय दत्त, वीर सिंह धींगान ने भी लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. 

आम आदमी पार्टी के गोपाल राय, इमरान हुसैन, सहीराम और अमानतुल्लाह ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस लिस्ट में बीजेपी कि विजेंद्र गुप्ता, कैलाश गहलोत, करतार सिंह तंवर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने लगातार तीन बार विधायिकी का चुनाव जीता है. हालांकि कैलाश गहलोत और करतार सिंह तंवर ने पिछला चुना AAP के टिकट पर जीता था. इसी तरह तुगलकाबाद से AAP के सहीराम ने बीजेपी के रोहताश कुमार को 14711 वोटों से शिकस्त दी है.

Advertisement

बता दें कि गोपाल राय ने बाबरपुर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ट को 18994 वोटों से हराया है. अमानतुल्लाह ने ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है. बल्लीमारान से AAP के इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से मात दी है.

वहीं, कैलाश गहलोत ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दाम छोड़कर भाजपा जॉइन की थी, बीजेपी ने उन्हें बिजवासन सीट से टिकट दिया था. कैलाश के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र भारद्वाज को उतारा था. लेकिन कैलाश ने 11276 वोटों से चुनाव जीत लिया. जबकि विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37816 वोटों के बड़े मार्जिन से चुनाव हराया.

इन नेताओं ने भी लगाई जीत की हैट्रिक

इसके अलावा आम आदमी पार्टी अनिल झा और भारतीय जनता पार्टी के मनोज शौकीन, मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रद्युम्न राजपूत और राम सिंह नेताजी भी तीसरी बार विधायक बने हैं.

बीजेपी के ये नेता पहली बार बने विधायक 

- सतीश उपाध्याय (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी)
- आशीष सूद
- रेखा गुप्ता
- शिखा रॉय
- एडवोकेट सूर्य प्रकाश खत्री
- हरिश खुराना (पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे)
- श्याम शर्मा
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement