Advertisement

दिल्ली में जीरो की हैट्रिकः BJP में जश्न, AAP में मातम लेकिन कांग्रेस का तो खेल ही खत्म

Delhi Poll Results: एक समय दिल्ली के लोगों की पहली राजनीतिक पसंद रही कांग्रेस, लगातार तीसरी बार भी दिल्लीवासियों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की जब मतगणना शुरू हुई और पोस्टल बैलट के मत ​गिने जा रहे थे, तो देश की सबसे पुरानी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी. लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी और ईवीएम खुलने लगे, तो यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में कांग्रेस का पुनरुत्थान इस बार भी नहीं हुआ.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo) कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है और दिल्ली में चल रहा 27 वर्षों का अपना राजनीतिक वनवास समाप्त किया है. वहीं, एक दशक पहले अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी को एक दशक बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता गंवानी पड़ी है. बीजेपी जहां अपनी जीत का जश्न मना रही है, वहीं AAP में हार का मातम पसरा है. लेकिन कांग्रेस के लिए दिल्ली में लगातार तीसरी बार कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

कांग्रेस को पिछले डेढ़ दशक से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी प्रासंगिकता खोजने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ा है. 2013 में आम आदमी पार्टी के उभार के साथ दिल्ली में कांग्रेस का पतन शुरू हुआ था, जो अनवरत जारी है. यही वह साल था जब दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस की सीटों की संख्या 43 से घटकर 8 पर आ गई और उसके वोट शेयर में 15 फीसदी की गिरावट आई. अगले दो चुनावों- 2015 और 2020 में कांग्रेस 0 पर सिमट गई और उसका वोट शेयर 10 फीसदी से नीचे आ गया.

यह भी पढ़ें: 'झाड़ू' के साथ होता 'हाथ' तो कुछ और होती बात? दिल्ली की वो सीटें... जहां AAP को बीजेपी ने नहीं, Congress ने हराया!

कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त

एक समय दिल्ली के लोगों की पहली राजनीतिक पसंद रही कांग्रेस, लगातार तीसरी बार भी दिल्लीवासियों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की जब मतगणना शुरू हुई और पोस्टल बैलट के मत ​गिने जा रहे थे, तो देश की सबसे पुरानी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी. लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी और ईवीएम खुलने लगे, तो यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में कांग्रेस का पुनरुत्थान इस बार भी नहीं हुआ. सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद, कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 67 सीटों पर अपनी जमानत गंवा दी और जिन तीन सीटों पर पार्टी अपनी जमानत बचाने में कामयाब रही, वे हैं बादली, कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट.

Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस के पतन के पीछे कई कारण बताए जाते हैं. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जब राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश भर में मार्च किया था. उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की और उनसे जुड़ने का प्रयास किया. जनता तक उनकी पहुंच का नतीजा लोकसभा नतीजों में दिखा. लेकिन उनकी पार्टी दिल्ली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा को हराने के लिए प्रदर्शित उनके अटूट दृढ़ संकल्प का लाभ उठाने में विफल रही. 

यह भी पढ़ें: केंद्र के साथ लड़ाई, भय फैलाने वाली रणनीति... दिल्ली में AAP ने कैसे अपनी जमीन खो दी, Inside Story

दिल्ली में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं

दिल्ली में प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई मजबूत नेता न होना कांग्रेस के लिए बहुत महंगा साबित हुआ है. शीला दीक्षित के बाद, कांग्रेस दिल्ली में कोई ऐसा चेहरा खोजने के लिए संघर्ष कर रही है, जो अरविंद केजरीवाल को मुकाबला दे सके. कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार की भी घोषणा नहीं की थी.

दिल्ली में अपने कार्यों को नहीं गिना पाना

इसमें कोई दो राय नहीं कि 1998 से 2013 तक जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं तब दिल्ली में बड़े पैमाने पर कार्य हुए. उन्होंने दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया और बड़े पैमाने पर सड़कें और फ्लाईओवर बनवाए. नए अस्पताल और शैक्षणिक संस्थान की नींव रखी. दिल्ली महिला आयोग की स्थापना की और महिलाओं के लिए 181 हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया. उन्होंने दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ग्रीन रिफॉर्म्स की भी सफलतापूर्वक शुरुआत की, जिससे डीटीसी की पूरी फ्लीट पेट्रोल और डीजल से सीएनजी पर शिफ्ट हुई. लेकिन, कांग्रेस अपनी सरकार के इन कार्यों को दिल्ली में शोकेस करने में पूरी तरह विफल रही है. पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो पार्टी के कार्यों को गिना सके और जनता में अपील बढ़ा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: दलित-मुस्लिम सीटों पर AAP की मजबूती बरकरार, मगर वोटिंग पैटर्न ने बजाई खतरे की घंटी

लोकसभा चुनावों में भाजपा को कई सीटें गंवानी पड़ीं, जब एक-दूसरे के साथ मतभेद होने के बावजूद कई विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के रूप में एक साथ आए. लेकिन विपक्षी दलों की यह एकता अधिक समय तक नहीं बनी रही. आम चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन के कुछ ही महीनों बाद, इंडिया ब्लॉक आंतरिक कलह और परस्पर विरोधी महत्वाकांक्षाओं के कारण एक तरह से सिर्फ नाम का रह गया. इसका असर हरियाणा चुनाव में देखने को मिला, जहां इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों ने अलग लड़कर कांग्रेस का काम खराब किया और बीजेपी को इसका फायदा मिला. अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के साथ, देश में इंडिया ब्लॉक की सरकारों की संख्या घटकर 8 हो गई है. ये राज्य हैं- कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement