
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चली आम आदमी पार्टी की आंधी का असर अब दिखने लगा है. कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली में अपना खाता भी नहीं खोल पाई जिसके बाद पार्टी में इस्तीफों की लाइन लग गई है. दिल्ली कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. उनसे पहले सुभाष चोपड़ा भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं. एक तरफ कांग्रेस में इस्तीफे आ रह हैं वहीं भाजपा का खेमा अभी शांत दिख रहा है.
सुभाष चोपड़ा भी दे चुके हैं इस्तीफा
दिल्ली में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है. इस्तीफों के तुरंत बाद सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. अब पीसी चाको का इस्तीफा आ गया है. बता दें कि कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट ही दिल्ली में मिले हैं, जो कि 4 लाख से भी कम हैं.
वहीं दिल्ली प्रदेश के चुनाव के प्रभारी पीसी चाको ने भी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पीसी चाको ने बातचीत में कहा, 'बतौर दिल्ली इंचार्ज मैंने 4 साल कंप्लीट किया. अपने हिसाब से मैंने अपना बेहतर दिया लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब 1 महीने पहले मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की थी. लेकिन मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने तक दिल्ली प्रभारी की जिम्मेदारी का वहन करने के लिए कहा गया. रिजल्ट के बाद कांग्रेस की खराब हालत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.'
ये भी पढ़ें: AAP vs BJP, सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
2022 में कॉरपोरेशन का चुनाव होना है. ऐसे वक्त में ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जान फूंक सकेगी ताकि वह दमखम के साथ चुनाव लड़ सके और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के लिए दिल्ली की राजनीति में एक अवसर पैदा कर सकें. वहीं कांग्रेस के नेताओं का आम आदमी पार्टी के नेताओं को बधाई देने का वाक्य तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में इस बात की आलोचना हो रही है लेकिन शीर्ष नेताओं ने इसे सिर्फ एक शिष्टाचार करार दिया है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस की जगह दिल्ली में केजरीवाल ने ले ली है. यह एक फैक्ट है कि परंपरागत वोट बैंक कांग्रेस का केजरीवाल के साथ चला गया. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के हारने की एक मूलभूत वजह यही है कि जब तक यह समर्थन और सपोर्ट वापस नहीं आ जाता तब तक कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती रहेगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन को विधानसभा चुनाव में न दोहरा पाने की वजह लोकल मुद्दे हैं.
भाजपा में अब भी छाई है खामोशी
कांग्रेस भले ही मंथन के नाम पर इस्तीफे दे रही हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. भाजपा लगातार बड़ी जीत का दावा कर रही थी, लेकिन AAP की सुनामी के आगे उसके सभी दावों की हवा निकल गई. प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खुद भी लगातार 48 सीटों का दावा कर रहे थे, लेकिन सिर्फ 8 सीटें ही आईं.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को सभी दिल्ली भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें हार पर मंथन हो सकता है. हालांकि, अभी तक मनोज तिवारी के इस्तीफे की कोई बात सामने नहीं आई है. बुधवार को बीजेपी के आठों विधायक मनोज तिवारी से मुलाकात करेंगे.
शीला दीक्षित को लेकर उठाए थे सवाल
बुधवार को ही पीसी चाको ने नतीजों को लेकर बयान दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. पीसी चाको ने कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस का पतन 2013 में शीला दीक्षित के कार्यकाल में ही शुरू हो गया था. तब जो कांग्रेस का वोटर था, वो आम आदमी पार्टी के खाते में चला गया. और तब से लेकर अबतक वो वोटर AAP के साथ ही है.
बता दें कि शीला दीक्षित और पीसी चाको को लेकर पहले भी अनबन की खबरें सामने आती थीं. पीसी चाको कई बार दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन की बात कर चुके थे और डील भी लगभग फाइनल होने वाली थी. लेकिन जब शीला दीक्षित को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
कांग्रेस की हार: चाको ने कहा 2013 से नहीं उभर पाई कांग्रेस, मिलिंद बोले- ये शीला का अपमान
चाको के बयान पर देवड़ा ने उठाए सवाल
पीसी चाको के बयान के बाद पार्टी में ही सवाल खड़े होने लगे थे. कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पीसी चाको को जवाब देते हुए कहा कि शीला दीक्षित एक उल्लेखनीय राजनीतिज्ञ और प्रशासक थीं. मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली की तस्वीर बदली और कांग्रेस पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई. उनकी मौत के बाद उनको दोषी ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने अपना जीवन कांग्रेस और दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित कर दिया.