Advertisement

दिल्ली: सड़कों पर कल से उतरेंगी DTC की 150 इलेक्ट्रिक बसें, सीएम केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली की सड़कों पर कल से 150 इलेक्ट्रिक बसें चलने चलेंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों को सीएम केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना करेंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • दिल्ली में कल से चलेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसें
  • तीन दिनों तक यात्रियों के लिए फ्री सेवा

दिल्ली सरकार मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी बेड़े में शामिल करने जा रही है. इन इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाकर आईपी डिपो से रवाना करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनवरी में 2 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी. दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिन दिल्ली के लोग मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. 

Advertisement

ये बसें जीरो स्मोक, जीरो एमिशन वाली हैं. इन अत्याधुनिक बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि हैं. इन 150 बसों के रख रखाव के लिए मुंडेलकलां, राजघाट और रोहिणी सेक्टर-37 में तीन डिपो को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस डिपो के रूप में तैयार किया गया है. आने वाले महीनों में और 150 बसों को शामिल किया जाएगा.

इन रूटों पर चलेंगी बसें 

ये बसें दिल्ली के प्रमुख रूटों पर चलेंगी. इनका रूट आईपी डिपो, कनॉट प्लेस, सफदरजंग, साउथ एक्सटेंशन, आश्रम, जंगपुरा, इंडिया गेट होगा. 

बसों में तीन दिन तक फ्री यात्रा 

आने वाले 3 दिनों यानी 24-26 मई तक कोई भी व्यक्ति इन बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकता है. इनके अलावा दिल्ली सरकार अपनी ई-बसों को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें यात्रा, अनुभव, प्रचार और प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतियोगिता की भी घोषणा कर रही है, जिसमें मुफ्त सवारी के साथ-साथ दिल्ली सरकार नागरिकों से ई-बसों की सवारी करने के दौरान एक सेल्फी लेकर हैशटैग #IrideEbus के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करने का भी आग्रह किया है. इसमें शामिल टॉप तीन प्रतियोगियों के पास आईपैड जीतने का मौका होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement