Advertisement

दिल्ली में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम, अब कोचिंग सेंटर बने निशाना

नितिन प्रसाद अपने साथ करीब 24 पुलिसकर्मी, 2 जेसीबी, 4 ट्रक, 2 क्रेन, 23 मजदूर लेकर राजेन्द्र नगर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की. इस दौरान बड़ी संख्या में राजेंद्र नगर में बने कोचिंग संस्थानों के होर्डिंग को निशाना बनाया गया.

दिल्ली में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम दिल्ली में जारी अतिक्रमण विरोधी मुहिम
रवीश पाल सिंह/मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

पिछले एक महीने से राजधानी दिल्ली में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम रविवार को भी जारी रही. रविवार को नार्थ एमसीडी के तहत आने वाले करोल बाग ज़ोन की टीम डीसी नितिन प्रमोद की अगुवाई में अतिक्रमण हटवाने पहुंची. इस बार उनके निशाने पर कोचिंग संस्थानों के होर्डिंग थे.

नितिन प्रमोद अपने साथ करीब 24 पुलिसकर्मी, 2 जेसीबी, 4 ट्रक, 2 क्रेन, 23 मजदूर लेकर राजेन्द्र नगर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की. इस दौरान बड़ी संख्या में राजेंद्र नगर में बने कोचिंग संस्थानों के होर्डिंग को निशाना बनाया गया.

Advertisement

एमसीडी के मुताबिक कोचिंग संस्थानों ने नियमों के विरुद्ध होर्डिंग फुटपाथ के ऊपर लगाए थे जो आंधी-तूफान के वक़्त खतरनाक रूप अख्तियार कर सकते हैं और इसलिए एमसीडी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को इन होर्डिंग और बोर्ड्स को हटा दिया.

करोल बाग ज़ोन के डीसी नितिन प्रमोद के मुताबिक रविवार को राजेन्द्र नगर में करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बाई की सड़क पर से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान फुटपाथ पर बने छज्जों, स्थायी और अस्थायी निर्माणों समेत कई कोचिंग संस्थानों और रेस्टॉरेंट के बोर्ड हटाये गए और दर्जन भर वाहनों को अवैध तरीके से पार्किंग के चलते जब्त किया गया.

इसके अलावा सरस्वती विहार में भी कार्रवाई करते हुए नार्थ एमसीडी की टीम ने 3 वाहनों को जब्त किया. वहीं सिटी एसपी ज़ोन की टीम ने दिल्ली गेट से लाल किला चौक तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क पर से अतिक्रमण हटाया. रामदेव चौक से नरेला तक कार्रवाई करते हुए नरेला ज़ोन की टीम ने 7 वाहनों को जब्त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement