Advertisement

किसान आंदोलन के कारण टिकरी बॉर्डर बंद: जानिए ट्रैफिक और मेट्रो यात्रियों के लिए क्या है एडवाइजरी

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के चलते आम यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने की वजह से लोग दूसरे रास्तों के जरिए आवाजाही कर रहे हैं, जिसमें पैसा और वक्त दोनों ज्यादा लग रहा है.

दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी
  • सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हैं हजारों किसान

दिल्ली के चारो ओर डटे किसानों ने केंद्र सरकार की बातचीत की शर्तें ठुकरा दी हैं. फरीदाबाद के बहादुरगढ़ स्थित टिकरी बॉर्डर पर डटे किसानों का कहना है कि वो बुराड़ी जाकर बातचीत करने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने सरकार को साफ संदेश दिया है कि बातचीत यहीं पर आकर की जाए. 

रविवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने खुली चेतावनी दी कि वो दिल्ली आने वाली सभी 5 अहम सड़कें जाम कर देंगे. किसानों ने ये भी कहा कि उनके मंच पर राजनीतिक दलों के लिए कोई जगह नहीं है. वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत का माहौल बनाने की अपील की है.

Advertisement

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के चलते आम यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने की वजह से लोग दूसरे रास्तों के जरिए आवाजाही कर रहे हैं, जिसमें पैसा और वक्त दोनों ज्यादा लग रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक टिकरी बॉर्डर को अभी भी बंद रखा गया है.

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, टिकरी बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है. इसके अलावा झारोदा, धांसा, दौराला झटीकरा, बडूसरी, कापसहेड़ा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और दुंदाहा बॉर्डर खुला है, जहां से यात्री अपनी यात्रा कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि, दिल्ली मेट्रो की ओर से अभी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. किसान आंदोलन की वजह से कई मेट्रो रूट को बंद किया गया था, लेकिन डीएमआरसी ने शुक्रवार को शाम 5 बजकर 35 मिनट से मेट्रों सेवाएं फिर से बहाल कर दी. शनिवार और रविवार को भी मेट्रो की सामान्य सेवाएं जारी रही. आज भी सामान्य सेवाएं जारी रहने की उम्मीद है.

Advertisement

इस बीच किसानों के जमावड़े के चलते सोनीपत में प्रशासन सतर्क है. एहतियात के तौर पर इलाके के सभी पेट्रोल पंप और शराब दुकानें बंद करवा दी गई हैं. साथ ही तमाम दफ्तरों और फैक्ट्रियों को गाइडलाइन जारी की गई है कि महिला कर्मियों को न तो नाइट शिफ्ट में बुलाया जाए न ही देर शाम तक ड्यूटी करवाई जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement